Now Reading: आपके घर में भी एक बच्ची है तो उन्हें पढ़ने के लिए दिए जा रहे है सावित्रीबाई ज्योतिराव फुले फ़ेलोशिप फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कालरशिप 

Loading

आपके घर में भी एक बच्ची है तो उन्हें पढ़ने के लिए दिए जा रहे है सावित्रीबाई ज्योतिराव फुले फ़ेलोशिप फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कालरशिप 

  • सावित्रीबाई ज्योतिराव फुले फ़ेलोशिप फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड (2024)
  • क्या आप लोग जानते है ?
  • इस योजना के बारे में नहीं न !!
  • आइये जानते है इस पोस्ट के द्वारा की क्या है ये योजना?
  • कैसे होगा आवेदन?
  • और इसके अंदर क्या सुविधा मिलेगी ?
  • फॉर्म fillup कैसे करे और कौन- कौन कर सकता है ?

Savitribai Jyotirao Phule Fellowship For Single Girl Child || साबित्रीबाई ज्योतिराव फुले फ़ेलोशिप योजना क्या है? आइये समझें!

दोस्तों आप सभी को हमारे इस पोस्ट पर स्वागत है । जैसा की आपलोग जानते है की हमारे भारत देश के कुछ राज्यों में एक लड़की का होना अभिशाप मानते है। इसी को ध्यान में रखते हुए भारत देश के केंद्र और राज्य सरकार देश में बेटियों को देश के विकास का एक महतवपूर्ण हिस्सा मानते हुए कई वर्षो से लड़कियों के लिए कई प्रकार के योजनाओ को शुरू कर चुकी है। जिससे देश की बेटियाँअच्छी शिक्षा और अच्छे स्वाश्थ के साथ इस समाज में अपना पहचान अपने दम पर बना सके। केंद्र सरकार के द्वारा सावित्रीबाई ज्योतिराव फुले फ़ेलोशिप फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड योजना शुरू की गई है। इस योजना से जुडी जानकारी इस पोस्ट के अंदर जानेगे।

सावित्रीबाई ज्योतिराव फुले फ़ेलोशिप फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड

Savitribai Jyotirao Phule Fellowship For Single Girl Child योजना का परिचय :-

एकल बालिका के लिए सावित्रीबाई ज्योतिराव फुले फेलोशिप (एसजेएसजीसी ) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी ) उच्च शिक्षा विभाग द्वारा पीएचडी की तैयारी के लिए खोज कर कार्य को आगे बढ़ाने के लिए फेलोशिप योजना को चलाया गया है। इस योजना के तहत सावित्रीबाई ज्योतिराव फुले का एक समूह है। जो पुरे देश में एकल बालिका को इस डिग्री के द्वारा विद्धवान बालिकाओ को अपने परिवार के
मान-सम्मान को बनाये रखे और अपने जीवन का भी कोई लक्ष्य बना सके। अर्थात किसी परिवार में बिना भाई या बहन वाली एकमात्र बालिकाओ के लिए इस फेलोशिप योजना को चलाया गया है। और एक लड़की जो जुड़वा भाई-बहनो में से एक है जो पड़ने-लिखने में तेज/मेधाबी है। वह भी इस फेलोशिप योजना के तहत फॉर्म fillup करने योग्य है।

उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना की जानकारी यहाँ से प्राप्त करे।

Savitribai Jyotirao Phule Fellowship For Single Girl Child योजना का उद्देश्य :-

दोस्तों बैसे तो सावित्रीबाई ज्योतिराव फुले फेलोशिप फॉर्म सिंगल गर्ल चाइल्ड का मुख्य योजना यह है की किसी परिवार में बिना भाई की बहन को पीएचडी की डिग्री प्रदान करना है। तो हम इसे कुछ point के द्वारा समजेंगे। जो इस फेलोशिप योजना में उपलब्ध है।

  • समाजिक विज्ञान में एकल बालिकाओ की उच्च शिक्षा को दिलाना है।
  • समाज में एकल बालिकाओ के आदर्श को मान्यता दिलाना है।
  • छोटे परिवार के आदर्श के पालने के मुल्ये को पहचानना है।
  • एकल बालिकाओ के विचार/कल्पनाओ का प्रचार करना।
  • समाज में अकेली लड़की को आगे बढ़ाने के लिए परतोसाहित करना है।

Savitribai Jyotirao Phule Fellowship For Single Girl Child योजना के लाभ/फ़ायदे :-

दोस्तों योजना से जुड़े लाभ/फायदे पर विचार करने से पहले हमे ये भी जानना जरुरी है की यह फेलोशिप योजना पांच वर्षो के लिए होता है। और चुने हुए वर्ष के 1अप्रैल या विश्वविद्यालय/कॉलेज/संस्थान में फेलोशिप योजना के तहत शामिल होने की बस्तीविक तिथि हो और जो भी तिथि बाद में बढ़ाया जाये, उसे प्रभावी होगा। फेलोशिप पीएचडी जमा करने की तिथि तक प्रदान की जाएगी। डीसीसी जमा करने तक या पांच वर्षो का कार्यकाल है जो भी पहले हो और इस योजना को पांच वर्षो तक ही करने का अवधि है और इससे अधिक दिन होने पर कोई विस्तार स्वीकार नहीं किया जायेगा। और इन पांच वर्षो में इस फेलोशिप योजना के तहत 50,000 हजार हर साल दिया जायेगा।

Savitribai Jyotirao Phule Fellowship For Single Girl Child योजना के अंतर्गत वित्तीय सहायता :-

जैसे की हमने ऊपर वाले नॉट में देखा की इस योजना के तहत प्राप्त राशि 50,000 हजार हर साल दिया जाना है। जिसमे प्राम्भिक के दो सालो के लिए दिए जाने वाले राशि 31000 हजार है जो की प्रतिमाह (शोध कार्य की संतोषजनक प्रगति के अधीन दिया जायेगा।और शेष बचे हुए राशि जोकि 35000 हजार है वो आपको शेष कार्यकाल के लिए दिया जाना है।

Savitribai Jyotirao Phule Fellowship For Single Girl Child योजना के अंतर्गत मेडिकल सहायता :-

  • इस योजना के तहत कोई अलग/निश्रित चिकित्सा सहायता प्रदान नहीं की जाती है। हालेकि छात्रा अपने विश्वविद्यालय/कॉलेज/संस्थान में उपलब्ध चिकित्साओं के सुविधाओं का लाभ उठा सकता है।
  • Savitribai Jyotirao Phule Fellowship For Single Girl Child योजना के अंतर्गत छुट्टी के लिए व्यवस्था :-
  • इस फेलोशिप योजना के अंतर्गत आपको 30 दिनों का छुट्टी उपलब्द कराया गया है। और जैसे गर्मी,सर्दी और पूजा आदि जैसे कोई भी छुट्टी इस फेलोशिप योजना के तहत उपलब्ध नहीं है।

Savitribai Jyotirao Phule Fellowship For Single Girl Child योजना मे आवेदन के लिए योग्यता :-

  • अपने माता-पिता की कोई अकेली लड़की पीएच.डी. कर रही है। मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों/कॉलेजों/संस्थानों में किसी भी स्ट्रीम/विषय में स्नातक उम्मीदवार इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए पात्र हैं।
  • यह योजना ऐसी एकल बालिका के लिए लागू है जिसने नियमित, पूर्णकालिक पीएचडी कार्यक्रम में अपना पंजीकरण कराया है।
  • पीएच.डी. में प्रवेश अंशकालिक/दूरस्थ मोड में पाठ्यक्रम योजना के अंतर्गत शामिल नहीं है। यदि शोध मुक्त/अंशकालिक दूरस्थ शिक्षा मोड या अंशकालिक मोड के माध्यम से किया गया है तो कोई विद्वान सावित्रीबाई ज्योतिराव फुले फ़ेलोशिप फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए पात्र नहीं है।
  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि तक सामान्य श्रेणी के लिए 40 वर्ष और आरक्षित श्रेणियों यानी एससी/एसटी/ओबीसी और पीडब्ल्यूडी (विकलांग व्यक्ति) के लिए 45 वर्ष की आयु तक की छात्राएं पात्र हैं।
  • फेलोशिप प्राप्त करने वाले विद्वान और संबंधित संस्थान, जहां विद्वान अपनी पीएचडी कर रहा है, दोनों यह सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार हैं कि इन योजनाओं के नियमों और शर्तों का ठीक से पालन किया जाता है और केवल योग्य उम्मीदवारों को ही फेलोशिप मिलती है।

Savitribai Jyotirao Phule Fellowship For Single Girl Child योजना मे आवेदन कि प्रक्रिया :-

इस फेलोशिप योजना में नामांकन कराने के लिए समाचार पत्रों और रोजगार समाचार के माधियम से ऑनलइन के द्वारा आवेदन कर इस फेलोशिप योजना को पाने का हकदार बने और अधिक सूचना प्राप्त करने हेतु यूजीसी बेबसाइट(www.ugc.ac.in) पर जाए।

Savitribai Jyotirao Phule Fellowship For Single Girl Child योजना मे आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज :-

  • इस सावित्रीबाई ज्योतिराव फुले फ़ेलोशिप फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड योजना को आवेदन करने के लिए आपके पास एक पासपोट साईज फोटोग्राफ और एक सादे पेज पर आपका हस्ताक्षर की स्कैन की जाएगी। (फोटो का आकर 1MB तक प्ररूपः जेपीजी में होना चाहिये )
  • संपूर्ण शोध प्रस्ताव (5 एमबी तक आकर )और एक सार (1 एमबी तक आकर )
  • इस आवेदक पत्र को भरने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक ऑटो-जनरेटेड फॉर्म प्रदर्शित होगा। कृपया उसका प्रिंटआउट लेकर उसपर आवेदक का हस्ताक्षर करवा लें
  • रजिस्टर और आवेदन पत्र को जमा करने से पहले इसे अपलोड करें।
  • माता-पिता से एकल बालिका होने का प्रमाण 100 रुपये के स्टाम्प पेपर पर एम्/प्रथम श्रेणी तहसीलदार द्वारा निधर्रित प्रारूप के अनुसार सत्यापित करके प्रस्तुत करना होगा।
svg

What do you think?

Show comments / Leave a comment

Leave a reply

svg
Quick Navigation
  • 01

    आपके घर में भी एक बच्ची है तो उन्हें पढ़ने के लिए दिए जा रहे है सावित्रीबाई ज्योतिराव फुले फ़ेलोशिप फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कालरशिप