आईफोन पर पेगासस जैसे हमले की चेतावनी
- पत्रकार, कार्यकर्ता, राजनेता निशाने पर
- भरे के स्पाईवेयर किये जा रहे हमले
भारत समेत 60 देशों में इस वर्ष चुनाव होने वाले है, इसी को मद्दे नजर रखते हुए, एप्पल ने कहा की वैशविक स्तर पर हमले किये जा रहे हैं। १० अप्रैल को अधिसूचना आई है।
आईफोन बनाने वाले एप्पल कंपनी ने अपने ग्राहकों को पेगासस जैसे स्पाईवेयर हमलों को लेकर सूचित किया है। स्पाईवेयर हमलों की श्रेणी में आने वाले लोगों में पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्त्ता, राजनेता आदि शामिल है। यह अधिसूचना ऐसे समय में आई है, जब भारत समेत 60 देशों में इस वर्ष चुनाव होने जा रहा है। इससे पहले एप्पल ने पिछले साल अक्टूबर में विपक्ष के कई नेताओं को इसी तरह का अलर्ट भेजा था, जिसके बाद काफी विवाद भी हुआ था। एप्पल कंपनी ने कहा की खतरे की सूचनाएं उन सभी यूजर्स को सूचित करने के लिए तैयार की गयी है। जिन्हें भाड़े के स्पाईवेयर हमलों से निशाना बनाया गया हो। ऐसे हमले साइबर आपराधिक गतिविधियों एवं उपभोक्ता मालवेयर की तुलना में बहुत ज्यादा होता है।