Loading

अटल पेंशन योजना

अटल पेंशन योजना की पूरी जानकरी (Atal Pension Yojana Full Information)

नाम :-Atal pension yojana
शुरुआत :-भारत सरकार द्वारा 2015 जून
लाभार्थी :-भारत के नागरिक

इस पेंशन का फायदा 60 साल या उससे अधिक आयु के लोग उठा सकते है। अटल पेंशन योजना इस योजना के तहत एक तय उम्र के बाद लाभार्थी को पेंशन दी जाती है। इस योजना के लाभ भारत के नागरिक उठा सकते है जिनका आयु 18 से 40 है। वे इस योजना का फायदा उठा सकते है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है की वृद्धावस्था में किसी पे आश्रित ना रहा जाये। 18 से 40 के लोग इस योजना में भाग ले सकते है, और उन्हें 60 वर्ष के आयु से हर महीने एक नियमित राशि के तौर पे मिलेगा जिससे की लाभार्थी अपने वृद्धावस्था में किसी पे आश्रित ना रहे।

अटल पेंशन योजना क्या है? ( what is APY scheme)

1 जून 2015 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा अटल पेंशन योजना की शुरुआत की गई थी। अटल पेंशन योजना( APY) अनौपचारिक क्षेत्र के श्रमिकों पर केंद्रित एक भारतीय नागरिक पेंशन योजना है । इस योजना के माध्यम से 60 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद पेंशन प्रदान की जाती है। APY योजना में आवेदन करने हेतु लाभार्थियों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए तभी वे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। यदि कोई लाभार्थी 18 वर्ष की आयु में योजना में शामिल होना चाहता है, तो उसे प्रति माह 210 रुपये और 40 वर्ष की आयु वालों को 297 रुपये से 1,454 रुपये के प्रीमियम का भुगतान करना होगा।

इस योजना के तहत आवेदन करने वाले आवेदकों को हर महीने प्रीमियम जमा करना होगा। अत: आवेदक के 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर सरकार वृद्धावस्था आर्थिक सहायता मासिक पेंशन के रूप में (Financial Assistant will will be Provided as Monthly Pension in Old Age.) लाभार्थियों को ₹1000 से ₹5000 की मासिक पेंशन प्रदान की जाती है। लाभार्थियों द्वारा किए गए निवेश और उनकी उम्र को ध्यान में रखते हुए पेंशन राशि का निर्धारण किया जाता है।

इसके अलावा असामयिक मृत्यु होने पर लाभार्थी के परिवार को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाता है। हम आपको अटल पेंशन योजना की पूरी जानकारी प्रदान कराएंगे। APY के तहत, 60 वर्ष की आयु में,1000/- रुपये से 5000/- रुपये प्रति माह की गारंटीकृत न्यूनतम पेंशन ग्राहकों के योगदान के आधार पर प्रदान की जाती है। APY में भारत का कोई भी नागरिक शामिल हो सकते है।

कौन लोग इस योजना का लाभ उठा सकते है? ( Benefits Of Atal Yojana)

यह सरकार के द्वारा चलाई गयी ऐसी योजना है जीसके तहत लोगो को आर्थिक आय में मदद होती है। इसकी लोकप्रियता आसमान छू रही है । अटल पेंशन योजना के लाभ यह है कि सबसे पहले जो लोग इस योजना का लाभ लेना चाहते है उनकी न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम 40 होनी चाहिए। इस पेंशन के तहत इसका लाभ 60 वर्ष के बाद ही दी जाएगी।
APY yojana के अंतर्गत लाभार्थी अपनी उम्र और जमा राशि के हिसाब से अलग – अलग प्रीमियम जमा कर 1000 रूपये से 5000 रूपये तक का राशि हर महीने नियमित राशि प्रदान कि जाएगी। यदि इस बीच लाभार्थी कि मृत्यु हो जाती है तो उनके पति/पत्नी प्रीमियम राशि कर इस योजना का लाभ उठा सकते है, और यदि लाभार्थी अपनी 60 वर्ष पुरे क्र लेते है तो, वह पेंशन के लिए अपने नजदीकी सम्बंधित बैंक से संपर्क कर आवेदन कर पेंशन का लाभ उठा सकते है।

अटल पेंशन योजना

इस योजना का लाभ कौन लोग नहीं उठा सकते है ?

कोई भी नागरिक जो आयकर का भुगतान कर रहा है या आयकर का भुगतान करता है, वह अटल योजना पेंशन की सदस्यता नहीं ले सकता है । फिर, वित्त मंत्रालय ने अपनी अधिसूचना में कहा कि यदि कोई व्यक्ति 1 अक्टूबर, 2022 को या उसके बाद अटल योजना पेंशन की सदस्यता लेता है, और यह पाया जाता है कि वह व्यक्ति आवेदन के दिन या उससे पहले आयकर का भुगतान करता रहा है, तो आपका पेंशन खाता बंद कर दिया जाएगा और व्यक्ति द्वारा निवेश से जमा की गई कोई भी पेंशन राशि वापस कर दी जाएगी ।

Atal Pension क्यों आवश्यक है

अगर आप अटल योजना पेंशन में निवेश करते हैं, तो आपको कर लाभ मिलेगा । ये कर लाभ आयकर कानून की धारा 80CCD( 1B) के तहत प्रदान किए जाएंगे । निवेशक को धारा 80CCD( 1B) के तहत । 50000 की आयकर कटौती प्रदान की जाएगी ।योजना में निवेश। इस योजना के तहत यदि कोई व्यक्ति प्रतिदिन 7 रुपये की बचत कर 210 रुपये प्रति माह निवेश करता है तो उसे 60 हजार रुपये प्रति वर्ष तक की पेंशन मिल सकती है, इस व्यक्ति को 18 वर्ष की आयु से निवेश करना होगा

इसकी खास बात योजना यह है कि इसमें आयकर अधिनियम की धारा 80 के तहत निवेश करों से छूट का भी लाभ मिलता है । पेंशन योजना के माध्यम से पेंशन फंड के विनियमन और विकास के लिए प्राधिकरण का प्रभारी है । अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं । अटल पेंशन योजना भारत के वैसे नागरिक को एक मासिक आय के रूप में प्रदान करती है जो कमाई नहीं कर रहे होते है। बढ़ती उम्र के साथ कमाई की संभावना घटती जाती है।

अटल योजना के लिये जरूरी दस्तावेज (Required Documents)

अटल पेंशन योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी के पास चालू खाता होना अनिवार्य है यदि नहीं है तो ग्राहक होने नजदीक कसीस भी सरकारी बैंक या डाकघर (Post Office) में होना खाता खुलवा सकते है। और इस योजना के लिए एक फॉर्म भरना होगा जिसमे आधार कार्ड का नंबर अंकित करना होगा और साथ ही मजदुर पहचान पत्र जो भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गयी होती है।

अटल पेंशन योजना खाता खोलने का प्रक्रिया

अटल पेंशन योजना (APY scheme) का आवेदन आप दोनों तरीको से क्र सकते है ऑफलाइन और ऑनलाइन इसका आवेदन आप कैसे करेंगे हम आपको विस्तार में बताते है।
1. ऑफलाइन (offline process):- इसके लिए आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा या डाकघर जहाँ आपका बचत खाता खुला हुआ है वहाँ से संपर्क कर अटल पेंशन योजना का आवेदन फार्म ले और दिए हुए विवरण को भर कर जमा कर दे।

2. ऑनलाइन (online process):-

  • ऑनलाइन apy form भरने के लिए सबसे पहले नेट बैंकिंग खाते में Login करना होगा
  • उसके बाद मेरा खाता टैब (My Tab) से सामाजिक सुरक्षा योजना को चुने उसके बाद आपके सामने एक नया टैब खुलेगा जिसमे सारे योजना को दर्शाया गया है उसमे आपको अटल पेंशन योजना को चुनना है।
  • उसके बाद आप अपना बचत खाता संख्या चुने जिससे आप जोड़ना चाहते है।
  • जैसे ही आप सबमिट बटन पे क्लिक करेंगे तो आपके सामने ग्राहक पहचान संख्या (CIF) का चयन करने का विकल्प आएगा, उस विकल्प का चयन कर उसमें सबमिट कर दे।
    उसके बाद आपके सामने एक आवेदन पेज खुलेगा। उस आवेदन में पूछे गए विवरण को भर कर फॉर्म जमा कर दे।
svg

What do you think?

Show comments / Leave a comment

Leave a reply

svg
Quick Navigation
  • 01

    अटल पेंशन योजना