Loading

बालिका समृद्धि योजना

बालिका समृद्धि योजना जानकारी हिंदी में| Baalika Samridhi Yojana (BSY 2023)

हमारे भारत के बेटियों के लिए यह स्कीम केंद्र सरकार द्वारा चलायी गयी है। बालिका समृद्धि योजना बर्तमान के लिए या बोले तो आने वाली पीढ़ी को ध्यान में रखकर शुरू की गयी है। जो सभी महिलाओ को बेटी के जन्म देने पर सहायता देती है और सभी बालिकाओ के लिए बितीय मुहैया मदद के रूप में प्रदान करती है । आइये आज इस पोस्ट के माध्यम से इस योजना को बेहतर तरीके से समझेंगे ताकि इससे भविस्य में होने वाले लाभ को पा सकेंगे।

बालिका समृद्धि योजना क्या है समझे

बालिका समृद्धि योजना हमारे देश के बेटियों के उज्वल भविष्य व शिक्षा का विकास करने के लिए यह योजना लागू हुआ है। इसके जरिये बालिका को जन्म से लेकर पूरी पढाई लिखाई के समय तक सरकार द्वारा सुचारु तरीके से आर्थिक मदद दी जाती है। इस योजना के तहत बेटी के जन्म पर ५०० रुपये की आर्थिक या बितीय सहायता दी जाती है और लड़किया जब तक दसबी कक्षा तक नहीं पहुँच जाती तब तक उन्हें प्रत्येक साल निश्चित राशि दी जाती है। और बेटियों को १८ साल पूरा हो जाने के बाद बैंक द्वारा इस राशि को निकाला जा सकता है।
15 अगस्त 1997 को या उसके बाद जन्म लेने वाली बालिका इस योजना का फायदा ले सकती है और सभी बेटिया सही से शिक्षा प्र्राप्त कर सकती है। और अहम् बात यह है की बेटियों के प्रति नकारात्मक सोच रखने वाले का विचार में सुधर आएगा। ये योजना शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो दोनों जगह लागू है। इस योजना का लाभ केवल परिवार के सदस्य की दो बेटिया ही पा सकती है।

इस लिंक पर क्लिक करके सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है

बालिका समृद्धि योजना

बालिका योजना में दी जाने वाली स्कालरशिप के बारे में बिस्तार से समझे

सन्न 1997 में लड़किया के सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए बालिका समृद्धि योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा लड़किया को साल स्कॉलर्शिप दी जाती है।

  • कक्षा 1 से 3 तक के लिए प्रतेयकसाल 300 रुपये
  • कक्षा 4 में 500 रुपये
  • कक्षा 5 में 600 रुपये
  • कक्षा 6 से 7 तक ७०० रुपये
  • कक्षा 8 में 800 रुपये
  • कक्षा 9 से 10 तक 1000 रुपये सहायता दी जाती है।

बालिका समृद्धि योजना के तहत मिलने वाले लाभ

बालिका समृद्धि योजना का लाभ केवल इस देश की लड़किया ही ले सकती है। इस योजना के माध्यम से दी जाने वाली क्षात्रवृति की लाभार्थी के बैंक अकाउंट में जमा हो जाएगी। इस योजना के माध्यम से बालिका के प्रति नकारात्मक सोच में सुधार आएगा।

बालिका समृद्धि योजना के प्रमुख आंकड़े २०२३-
क्रमांक साल लाभार्थी संख्या
1 1997-98 2738
2 1998 -99 7765
3 1999 – २००० 6673
4 2000 – 01 2889
5 2001 – 02 9166
6 2002 – 03 6696
7 2003 – 04 7441
8 2004 – 05 2337

बालिका समृद्धि योजना पाने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स

  • BPL प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • माता पिता का पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • वार्षिक आय प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल न.

बालिका समृद्धि योजना पाने के लिए पात्रता / योग्यता

  • इस योजना का लाभ पाने के लिए बालिका का जन्म 15 अगस्त 1997 होनी चाहिए या उसके बाद के साल का जन्म होनी चाहिए।
  • एक परिवार के केवल दो लड़किया ही इस योजना का लाभ पाने के लिए योग्य होगी इससे ज्यादा होने पे उस परिवार को इस लाभ से बंचित किया जायेगा।
  • जो भी परिवार गरीबी रेखा के निचे अपना जीवन निर्बाह कर रहे है वो इस योजना का लाभ पाने के योग्य है।

बालिका समृद्धि योजना के लिए कुछ नियम व शर्ते (Rules)

  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए सिर्फ बालिका/ लड़किया ही पात्र है।
  • यह योजना के तहत कक्षा 1 से 10 तक सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
  • बालिका समृद्धि योजना में बेटियों को जन्म से लेकर उनकी पढाई पूरी करने तक लाभ दिया जायेगा।
  • अगर बालिका की शादी 18 साल से पहले हो जाती है तो बालिका को स्कालरशिप राशि का ब्याज दी गयी है वो उन्हें छोड़ना होगा।
  • इस योजना के तहत अगर बालिका को 18 वर्ष आयु होने से पहले मृत्यु हो जाती है तो उसके अकाउंट द्वारा दी गयी पैसे वापस ले लिए जायेगे।
  • इस योजना के तहत जो भी अकाउंट खोला गया है और उसमे जो भी राशि दी जाएगी उसे निकालने के समय ब्याज के साथ वो राशि दिया जायेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा दिए गए पैसे लाभार्थी 18 साल पूरा होने पे निकाल सकते है।
  • इस योजना के माध्यम से बालिका का शिक्षा में विकास होगा और आगे बढ़ने की सिख मिलेगी।
  • बालिका समृद्धि के तहत उन सभी लड़कियों को लाभ मिलेगी जिसके परिवार का आर्थिक स्थिति कमजोर है।
  • 15 अगस्त के बाद जिन भी लड़कियों या बेटियों का जन्म हुआ है वो सभी लड़कियों को बालिका समृद्धि योजना में आवेदन के लिए शामिल किया गया है।
  • इस योजना के अंतर्गत बेटी के जन्म लेने पर सरकार हर साल 500 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।
  • बालिका के जन्म के समय से ही BPL परिवार की गर्भबती महिला BSY 2023 के माध्यम से 500 रूपये की सहयता राशि दी जाएगी।

बालिका समृद्धि योजना के लिए आवेदन की जानकारी कहा से पाए

  • बालिका समृद्धि योजना के योग्य लाभार्थी अगर गाओं में रहते है तो उन्हें आंगनवाड़ी केंद्र में जाकर आवेदन फार्म लेंगे।
  • आपलोग को इस फॉर्म में दी गयी विकल्प को पढ़कर पूरी जानकारी से ध्यानपूर्वक भरना होगा।
  • फॉर्म पूरी तरह से भरने के बाद आवेदन फार्म को आंगनवाड़ी केंद्र में जमा करना होगा जिसके बाद आपका आवेदन फार्म सफलतापूर्वक स्वीकृत किया जायेगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट:- https://megsocialwelfare.gov.in/icds_balika.html

नोट- इस आर्टिकल के माध्यम से BSY की जानकारी सम्पूर्ण विवरण के साथ दिया गया है ताकि किसी को समझने में कोई दिक्कत न हो और लोग इसके प्रति जागरूक हो जिसके परिणामस्वरूप इस योजना का लाभ उठा सके तथा और भी लोगो को निस्के प्रति जागरूक करे।

svg

What do you think?

Show comments / Leave a comment

Leave a reply

svg
Quick Navigation
  • 01

    बालिका समृद्धि योजना