Bhartilearn.com वेबसाइट का मुख्य उदेश्य यह है की केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाले लाभ को और सरकारी योजना से जुड़ी जानकारी पाठकों तक पहुँचाना। ताकि वो सरकार द्वारा दी जाने वाले लाभ से वंचित ना रहे।
भारतीलर्न अपनी ओर से पूरी रिसर्च के बाद सारी जानकारी एकत्रीत कर आप तक पहुँचती है। परन्तु भारतीलर्न इस चीज का गारंटी नहीं लेती है की सारी जानकारी पूरी ओर स्टिक ही हो क्योंकि आये दिन सरकार अपनी नीतियों ओर योजनाओ में बदलाव लाती रहती है। इस कारण Bharti learn इसकी जिम्मेदारी नहीं लेती है।
दूसरी सबसे महत्पूर्ण बात ये की भारतीलर्न अपने पाठकों या हमारे वेबसाइट पे विजिट करने वालों से किसी प्रकार की जानकारी नहीं मांगती, इसीलिए हमारी आपसे से अनुरोध है की आप किसी प्रकार की जानकारी जैसे की आधार नंबर, पैन कार्ड नंबर, बैंक अकाउंट डिटेल आप कमेंट बॉक्स में न शेयर करें इससे आपको नुक्सान हो सकता है। ओर ऐसी किसी भी चीजों गारंटी Bharti learn website नहीं लेती है।