Loading

ई-श्रम कार्ड क्या है ? What is E- Shram Card in Hindi

                                    

ई-श्रम कार्ड योजना की पूरी जानकारी (E- Shram Card Labour Pension Yojana)

दोस्तों हम आज आपको इस Post के मध्यान से E- Shram Card Labour Pension Yojana की पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक जानेंगे। ई-श्रम कार्ड होता क्या है, इसके फायदे क्या है, इसके लिए कोण लोग आवेदन क्र सकते है तथा इस के  लिए कैसे आवेदन किया जाता है। 

जैसा की आपको पता ही होगा की सरकार हमेशा भारत के नागरिकों के  हित के लिए कोई न कोई योजना लती रहती है उसी में एक ई-श्रम पोर्टल है, जिसके तहत असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे मजदूरों के लाभ के लिए इ श्रम कार्ड scheme है। 

योजना का नामई-श्रम कार्ड योजना (E- Shram Card Labour Pension Yojana)
शुरुआत26 अगस्त 2021
मंत्रालयश्रम और रोजगार मंत्रालय
योजना के लाभार्थीअसंगठित क्षेत्र के मजदूर

ई-श्रम कार्ड होता क्या है ( what is E-Shram Card ) ?

ई-श्रम एक प्रकार का एक इलेक्ट्रिक कार्ड होता है, जिससे यह पता चलता है की श्रमिक किस क्षत्र में कार्य करते है।  e shram card / labour card या UAN के नाम से भी इससे जाना जाता है। ई-श्रम कार्ड केंद्र सरकार द्वारा निकाली गयी एक ऐसी पोर्टल है जिसके माध्यम से असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे मजदूर का श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा एक डाटाबेस तैयार किया जाता है। इ श्रम कार्ड के माध्यम से जो डेटाबेस तैयार होता है उसकी सहायता से सरकार यह तय क्र पाती है की कौन से मजदूर किस विशेष कार्य के लायक है और उन्होंने कितनी शिक्षा ग्रहण की है, जिससे की सरकार उन श्रमिकों के लिए अलग अलग तरह की योजनाओं को निकाल सके। जिन असंगठित क्षेत्र में कार्य कर रहे श्रीमिकों के पास EPF या ESIC जैसी कोई कार्ड नहीं है। वे इस योजना का लाभ उठा सकते है। 

इस पोर्टल का भारत सरकार का दूसरा मुख्य उद्देश्य यह है की कोरोना जैसे कोई भी संकट में भी गरीब से गरीब लोगों तक लाभ पहुंचाया जा सके। 

ई-श्रमिक कार्ड के लाभ (E-Shram Card Benefits)

ई-श्रम पोर्टल शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि सभी श्रमिक और किसान एक ही मंच पर सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। इलेक्ट्रॉनिक जॉब कार्ड धारक विभिन्न नौकरी श्रेणी योजनाओं और अन्य सभी प्रमुख योजनाओं का लाभ प्राप्त करते हैं। इस कार्ड के साथ, श्रमिकों को पीएम सुरक्षा बीमा योजना दुर्घटना लाभ भी मिलता है, जिसमें दुर्घटना की स्थिति में लाभार्थियों को 2 लाख रुपये का बीमा कवर दिया जाएगा।

साथ ही श्रमिक कार्ड के तहत श्रमिकों को आवास निर्माण हेतु आर्थिक सहायता की राशि का लाभ भी सहायता के रूप में प्रदान किया जा रहा है। साथ ही कार्ड धारक को राज्य स्तरीय योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया जाता है। साथ ही श्रम विभाग योजना के तहत श्रमिक कार्ड धारकों को निःशुल्क साइकिल, निःशुल्क सिलाई मशीन, बच्चों की छात्रवृत्ति एवं निःशुल्क राशन उपलब्ध है। इसके अलावा सरकार के माध्यम से श्रमिकों को 500 रुपये प्रतिमाह की राशि भत्ते के रूप में प्रदान की जाती है। हालांकि, भविष्य में यदि सरकार इस पोर्टल पर कोई योजना शुरू करती है, तो इसका लाभ सभी को मिलेगा।

E-shram-card

ई-श्रम कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं? (Documents For E-Shram Card)

नीचे दिखाए गए दस्तावेज़ उन भारतीय श्रमिकों के लिए आवश्यक हैं जो ई-जॉब कार्ड प्राप्त करना चाहते हैं।

  1. आधार कार्ड
  2. पासपोर्ट साइज फोटो
  3. मोबाइल नंबर
  4. बैंक खाते का विवरण

ई-श्रमिक कार्ड ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया।(E-shram Card Online Registration Process)

भारत सरकार ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं लेती है, लेकिन यदि आप (UAN) यूनिवर्सल अकाउंट नंबर कार्ड पर किसी प्रकार का डेटा संपादित करते हैं, तो आपको ₹20 का भुगतान करना अनिवार्य होगा।

ई-श्रमिक कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने वाले असंगठित भारतीय मजदूर ई-श्रमिक कार्ड पोर्टल वेबसाइट eshram.gov.in के माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं। ऑनलाइन ई-श्रम कार्ड पंजीकरण करने के लिए कृपया नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें।

▸ सबसे पहले https://eshram.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं।
▸ फिर E- Shram Card Labour Pension Yojana में दिखाए गए अनुसार साइन अप लिंक पर क्लिक करें।
▸ उसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालें।
▸ ओटीपी बटन पर क्लिक करें।
▸ अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें।
▸ आपने सफलतापूर्वक लॉग इन कर लिया है।
▸ उसके बाद ई-श्रम कार्ड फॉर्म में आवश्यक विवरण दर्ज करें।
▸ सबमिट बटन पर क्लिक करें।
▸ अब आपका फॉर्म सफलतापूर्वक जमा हो गया है।
▸ भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र की एक हार्ड कॉपी लें।

E- Shram Card Labour Pension Yojana

आइये इन दोनों फोटो के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया को समझते है

E- Shram Card Labour Pension Yojana apply

ई-श्रम कार्ड को कैसे डाउनलोड करे? (Download E-shram card)

▸ सबसे पहले eshram.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
▸ फिर E- shram में दिखाए अनुसार साइन अप लिंक पर क्लिक करें।
▸ उसके बाद आपको ई श्रम पोर्टल के होम पेज पर Update का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना हैं।
▸ ओटीपी बटन पर क्लिक करें।
▸ अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें।
▸ उसके बाद अब आपको Agree वाले कॉलम पर टिक करना हैं।
▸ लॉस्ट में आपको Submit बटन पर क्लिक करना हैं। उसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा यहां आपको दो ऑप्शन दिखाई देगें Update Profile और Download UAN Card
▸ सबमिट बटन पर क्लिक करें। यहां आपको दो ऑप्शन दिखाई देगें Update Profile और Download UAN Card
▸ अब आपका यूएएन कार्ड की पीडीएफ फाइल डाउनलोड़ हो जायेगी।
▸ जो पीडीएफ फाइल डाउनलोड हुई अब उसे ओपन करें।
अब आपका ई श्रमिक कार्ड ओपन जायेगा अब इसे आप प्रिन्ट कर सकते हों।

UAN क्या है? (What is UAN)

Universal Account number (UAN) प्रत्येक ईपीएफओ सदस्य को प्रदान की जाने वाली 12 अंकों की संख्या है जिसके माध्यम से वे अपने सभी पीएफ खातों का प्रबंधन कर सकते हैं। इससे आप भविष्य निधि (PF) की सभी जानकारी एक ही स्थान पर प्राप्त कर सकते हैं, भले ही आप जिस संगठन/कंपनी के लिए काम करते हों। यूएएन की मदद से कर्मचारी आसानी से पैसा निकाल और ट्रांसफर कर सकता है।

svg

What do you think?

Show comments / Leave a comment

Leave a reply

svg
Quick Navigation
  • 01

    ई-श्रम कार्ड क्या है ? What is E- Shram Card in Hindi