महिला उद्यमी योजना 2023 की मदद से महिलाएं बिना ब्याज के पा सकती हैं बिजनेस लोन
महिला उद्यमी योजना 2023 की मदद से महिलाएं बिना ब्याज के पा सकती हैं बिजनेस लोन,जाने इस योजना के बारे में ,कैसे आवेदन कर सकते है, किन दस्तावेजों की जरूत है, किन महिलाओं को इसके तहत लोन मिल सकता है।
भारत सरकार कई तरह की स्कीम चला रही है लोगों के हित के लिए उन्ही में से एक योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए Woman Entrepreneur Scheme 2023 योजना है जिसके मध्यान से महिलाएं जीवन में आ रही छोटी छोटी परेशानियों को दूर कर सकती हैं। इस योजना को चलने का बीएस एक ही उदेश्य है की देश की महिलाएं खुद की काबिलियत को पहचाने और काबिल बने साथ ही महिलाओं को रोजगार देना ताकि वो अपने परिवार का खर्च चला सके। हम आपको इस योजना के बारे विस्तार से बता रहे है कृपया पूरी जानकारी के लिए हमारे इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।
क्या है उद्योगिनी योजना? (What is Udyogini Yojana?)
Woman Entrepreneur Scheme 2023: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम व्याज दर पे महिलाओं को लोन प्रदान किया जाता है, ताकि महिलाएं अपना खुद का व्यवसाय बिना किसी परेशानी के शुरू कर सके और खुद को सशक्त बना सके Woman Entrepreneur Schemes चलाई जा रही है उसी में से एक उद्योगिनी योजना है। यह योजना बैंकों के द्वारा चलाई जा रही है, यह योजना सरकारी और प्राइवेट सेक्टर के बैंकों के साथ नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (Non Banking Financial Company) के द्वारा चलायी जा रही है।
यह योजना महिलाओं को बिजनेस शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती है। पिछड़े क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं को आगे बढ़ने में हर प्रकार से सहायता करती है। इस योजना का लाभ केवल 18 से 45 वर्ष के बीच की महिलाएं उठा सकती हैं. इस के तहत उन महिलाओं को लोन दिया जाता है, जो खुद का (startup ) शुरू करना चाहती है। इसके साथ ही उन महिलाओं को भी सहायता प्रदान (Government Schemes For Women) किया जाता है, जो कारोबार के क्षेत्र में पहले से हैं। इस योजना के तहत महिलाओं को 3 लाख तक लोन दिया जाता है।
हाइलाइट्स महिला उद्यमी योजना विवरण (Udyogini Scheme Details in Highlights)
योजना का नाम उद्योगिनी योजना
आरम्भ की गई केंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थी देश की महिलाएं
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
उद्देश्य देश की महिलाओ को खुद का व्यवसाय करने हेतु ऋण प्रदान करना
आय सीमा विधवा या विकलांग महिलाओं के लिए कोई आय सीमा नहीं
राशि अधिकतम राशि 3 लाख तक
ब्याज दर प्रतिस्पर्धी, सब्सिडीयुक्त और निःशुल्क
आधिकारिक वेबसाइट https://udyogini.org/
उद्योगिनी योजना का उद्देश्य (Objective of Udyogini Yojana)
महिला उद्यमी योजना 2023 का मुख्य उद्देश्य देश की महिलाओं गरीब महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना, खुद का व्यवसाय करने हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करना और गरीब महिलाओं के बीच महिला उद्यमिता को बढ़ावा देना । देश की महिलाओं को उद्यमिता के लिए प्रेरित भी करना इस योजना का एक उद्देस्य है। इस योजना के माध्यम से देश की सभी लाभार्थी महिलाओ महिलाओ को खुद का व्यवसाय शुरू करने हेतु बैंको द्वारा कम व्याज दर पर अधिकतम 3 लाख रुपए का ऋण प्रदान किया जाएगा। इस योजना के माध्यम से प्रदान की जाने वाली लाभ की राशि केंद्र सरकार द्वारा उनके बैंक खातों में भेजी जाएगी। Udyogini Yojana 2023 जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी तथा उन्हें समाज में सम्मान की द्रष्टि से देखा जाएगा, साथ ही वह आत्मनिर्भर और सशक्त बनेगी। इस योजना से देश के समग्र विकास में योगदान भी होगा।
उद्योगिनी योजना के तहत ऋण के लिए पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria for Loan under Udyogini Scheme)
- महिला उद्यमी योजना 2023 में व्यवसाय के लिए ऋण केवल महिला उद्यमियों के लिए उपलब्ध है।
- भारत की वो हर एक महिला जो एक रजिस्टर्ड बिज़नेस करना चाहती है और फिर कर रही है
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्ति को देश का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
- सभी श्रेणियों के लिए आवेदक की आयु 18 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 5 लाख रुपए या इससे कम होनी चाहिए|
- विधवा या विकलांग महिलाओं के लिए पारिवारिक आय की कोई सीमा नहीं।
- आवेदन करने वाली महिलाओं का किसी भी वित्तीय संस्थान या बैंक के साथ पिछले किसी भी लिए गए लोन पर डिफॉल्टर नहीं होनी चाहिए।
- आवेदक महिला एक अच्छे क्रेडिट स्कोर और पुनर्भुगतान क्षमता वाला होना चाहिए।
उद्योगिनी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज़ (Documents Required for Udyogini Scheme)
- 2 फोटो (पासपोर्ट साइज़)
- आधार कार्ड (फोटो कॉपी)
- जन्म प्रमाणपत्र (निवास प्रमाणपत्र / दसवीं का सार्टिफिकेट)
- विधायक / सांसद के लेटरपैड पर लिखवाया हुआ पत्र
- BPAL कार्ड (फोटोकॉपी)
- जाति प्रमाण पत्र (एसटी एसटी केटेगरी के लिए)
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
महिला उद्यमी योजना के तहत समर्थित व्यवसायों की सूची (List of Businesses Supported Under Udyogini Scheme)
- रिबन मैन्युफैक्चरिंग उद्योग
- साड़ी पर कढ़ाई का काम
- सिक्योरिटी सर्विस का काम
- नालीदार बॉक्स बनाने का उद्योग
- कॉटन थ्रेड मैन्युफैक्चरिंग
- पौधों की नर्सरी का कारोबार
- ब्यूटी पार्लर का बिजनेस
- बेडशीटऔर टॉवल बनाने का कारोबार
- ड्राईक्लीनिंग का बिजनेस
- ड्राईफिश ट्रेड कारोबार
- ईट–आउट का बिजनेस
- मात बुनाई का बिजनेस
- मैच बॉक्स मैन्युफैक्चरिंग उद्योग
- मिल्कबूथ की दुकान
- मटन स्टॉल का बिजनेस
- मसालें बनाने का कारोबार
- कट पीस कपड़ा का बिजनेस
- डेयरीऔर पोल्ट्री से जुड़े कारोबार
- चूड़ियाँ बनाने का कारोबार
- बुक बाइंडिंग एंड नोट बुक्स बनाने का कारोबार
- कॉफीऔर चाय पाउडर बनाने का बिजनेस
- डायग्नोस्टिक लैब का बिजनेस
- खाद्य तेल की दुकान
- एनर्जी फूड का बिजनेस
- उचित मूल्य वाली राशन की दुकान
- फैक्स पेपर मैन्युफैक्चरिंग उद्योग
- फिश स्टॉल का कारोबार
- अगरबत्ती मैन्युफैक्चरिंग का उद्योग
- ऑडियोऔर वीडियो कैसेट की दुकान
- बेकरी का कारोबार
- बनाना टेंडर लीफ का बिजनेस
- आटा चक्की की दुकान
- फूलों का कारोबार
- फुटवियर मैन्युफैक्चरिंग का उद्योग
- ईंधन की लकड़ी का बिजनेस
- गिफ्ट आर्टिकल की दुकान
- हैंडिक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग उद्योग
- हाउस होल्डआर्टिकल रिटेल की दुकान
- आइसक्रीम का बिजनेस
- इंकमैन्युफैक्चर उद्योग
- जैम, जेली और अचार बनाने का बिजनेस
- टाइपिंगऔर फोटोकॉपी की दुकान
- जूट कालीन का कारोबार
- लीफ कप उत्पादन मैन्युफैक्चरिंग उद्योग
- सामुदायिक लाइब्रेरी का बिजनेस
- समाचार पत्र, साप्ताहिक और मासिक मैगजीन वेंडिंग की दुकान
- नायलॉन बटन मैन्युफैक्चरिंग उद्योग
- पुराने कागज मार्ट का कारोबार
- स्टेशनरी की दुकान
- STD – PCO बूथ
- मिठाई की दुकान
- सिलाई– कढ़ाई – बुनाई का कारोबार
- चायकी दूकान
- कच्चा नारियल का बिजनेस
- ट्रेवेल एजेंसी
- ट्यूटोरियल का बिजनेस
- टाइपिंग इंस्टीट्यूट खोलने पर
- वेजिटेबल एंड फ्रूट वेंडिंग (सब्जी की दुकान)
- सिंदूर मैन्युफैक्चरिंग उद्योग
- वेट ग्रिडिंग का कारोबार
- ऊनी वस्त्र मैन्युफैक्चरिंग उद्योग
- पान और सिगरेट की दुकान
- पान लीफ या च्विइंगम की दूकान
- पापड़ बनाने का काम
- फेनिल और नेफ़थलीन बॉल मैन्युफैक्चरिंग उद्योग
- फोटो स्टूडियो खोलने का बिजनेस
- प्लास्टिक के सामान बनाने का कारोबार
- मिट्टी के बर्तन बनाने का बिजनेस
- बोतल कैप मैन्युफैक्चरिंग उद्योग
- कैन और बंबू मैन्युफैक्चरिंग उद्योग
- कैंटीन और कैटरिंग का बिजनेस
- चॉक क्रेयोन मैन्युफैक्चरिंग उद्योग
- चप्पल मैन्युफैक्चरिंग उद्योग
- सफाई पाउडर मैन्युफैक्चरिंग उद्योग
- क्लिनिक खोलने का बिजनेस
- कपड़े की छपाई और रंगाई करने का काम
- रज़ाई और बिस्तर मैन्युफैक्चरिंग उद्योग
- रेडियो और टीवी सर्विसिंग स्टेशन बिजनेस
- रागी पाउडर का बिजनेस
- रेडी मेडगारमेंट्स कारोबार
- रेशम की बुनाई का बिजनेस
- रेशम की कृमि पालन का कारोबार
- साबुन का तेल, साबुन पाउडर और डिटर्जेंट केक मैन्युफैक्चरिंग उद्योग
- रियल इस्टेट का बिजनेस
- शिकाकाई पाउडर मैन्युफैक्चरिंग उद्योग
- दुकानें
- रेशम धागा मैन्युफैक्चरिंग उद्योग
- लकड़ी का सामान बनाने का कारोबार
जानिए, किन बैंकों से मिल सकता है लोन (Know from which banks you can get loan)
वर्तमान समय में कई सरकारी और प्राइवेट बैंक हैं, जिनके यहां से उद्योगिनी लोन बहुत आसानी से मिल रहा है। Udyogini Scheme के तहत आने वाले बैंक सिंध बैंक, पंजाब बैंक ,कमशिर्यल बैंक,सहकारी बैंक,सारस्वत बैंक, ग्रामीण बैंक है। इसके अलावा उद्योगिनी योजना के तहत सभी सहकारी बैंकों से और सभी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB) से उद्योगिनी लोन प्राप्त किया जा सकता है।
उद्योगिनी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें (How to apply online for Udyogini Yojana)
- सबसे पहले पात्र लाभार्थी को अधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा|
- अब आपको Udyogini Yojana 2023 के लिंक पे किलक करना है|
- उसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा|
- इस फॉर्म मे आपको पूछी गई सारी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी है|
- फिर आपको जरूरी Documents Upload करने होंगे|
- सारी प्रक्रिया हो जाने के बाद आपको अंत मे Submit के बटन पे Click कर देना है|
- इस बटन पे Click करते ही आपके द्वारा योजना के अंतर्गत ऑनलाइन मोड के जरिए सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|
महिला उद्यमी योजना के लिए ऑफ़लाइन आवेदन प्रक्रिया (Offline Application Process for Udyogini Scheme)
- सबसे पहले पात्र लाभार्थी को योजना से सवनधित बैंक मे जाना होगा|
- उसके बाद आपको वहाँ के अधिकारी से आवेदन फॉर्म प्राप्त करना है|
- फॉर्म लेने के बाद आपको इसमे दी गई सारी जानकारी भरनी है, और आवश्यक दस्तावेज भी फॉर्म के साथ संलग्न करने हैं|
- उसके बाद आपको ये फॉर्म वहाँ पे जमा करवा देना है, जहाँ से आपने फॉर्म लिया था|
- इस तरह आपके द्वारा योजना के अंतर्गत ऑफ़लाइन मोड के जरिए सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|
हमें ख़ुशी है की हम आप से इस जनकारी को साझा कर रहे है और ये उम्मीद करते है की हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से आपको महिला उद्यमी योजना से जुड़ी साडी जानकारी मिल चुकी होगी और भी ऐसी ही सरकारी योजना से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे Bhartilearn.com वेबसाइट पर जरूर विजिट करें धन्यवाद !
What do you think?
Show comments / Leave a comment