Now Reading: पटना हाई कोर्ट ने 10 वीं पास के लिये निकाली है बम्पर भर्ती – Para Legal वालंटियर (PLV ) 2024

Loading

पटना हाई कोर्ट ने 10 वीं पास के लिये निकाली है बम्पर भर्ती – Para Legal वालंटियर (PLV ) 2024

Patna High Court PLV Vacancy 2024 10 वीं पास के लिये इस पद पर निकाली है बम्पर भर्ती आज ही करे आवेदन

आपके जानकारी के लिये बता दू की Patna High Court PLV Vacancy 2024 पारा विधिक स्वंय सेवक के पद पर एक बम्पर भर्ती निकाली है। अगर आपने दसवी की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है तो इस जॉब को पाने का आपके पास एक सुनहरा मौका है। इस पोस्ट के माध्यम से plv recruitment से जुडी सारी जानकारी आपके पास पहुँचाने का प्रयास करेंगे जो आपको इस vacancy के बारे में समझने में मदद प्राप्त करेगी।

paralegal volunteer है क्या? आइये जानते है इस पोस्ट के माध्यम से

पारा लीगल वालंटियर का मुख्य कार्य यह है की अपने इलाके का वो हर गांव जो कानून और न्यायलय व्यवस्था को बेहतर तरीके से समझ नहीं पाते है तो इस स्थिति में पारा लीगल वालंटियर उन गांव में जाते है और लोगो को न्याय व्यव्श्था के बारे में समझाकर उन्हें सही रास्ता दिखाना है और लोगो को जागरूक करना है ताकि उनका न्याय पर से भरोसा न उठे और अपने आप को जागरूक कर ले।
पटना हाई कोर्ट ने दसवी पास लोगो के लिये जॉब का एक सुनहरा अवसर लाया है। जिन्हे जॉब की जरूरत है या फिर जो लोग जॉब पाना चाहते है वो जरूर इस पद के लिये apply करे। आइये हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बतायेगे की इस जॉब के लिये आवेदन करने की क्या प्रक्रिया है?

पटना हाई कोर्ट plv recruitment अप्लाई करने का प्रोसेस

Patna High Court PLV Vacancy 2024 फॉर्म को भरने का प्रोसेस बहुत ही आसान है आप सिर्फ और ऑफलाइन मेथड से ही इस फॉर्म को भर पाएंगे। सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा वह जाने के बाद आप नोटिफिकेशन सेक्शन से इसका फॉर्म डाउनलोड कर लेना है। फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आप इस अच्छी तरह से पढ़कर समझ ले, समझने के बाद आप इस फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरे और उसक बाद बताये गए पत्ते पर पोस्ट कर दे आपका फॉर्म सबमिट हो जायेगा। इस आवेदन को अप्रैल के अंतिम महीने में निकाला गया था लेकिन किसी कारणवश से इसे फिर से दुबारा 1 may को निकाला गया है जिसकी अंतिम तिथि 10 मई 2024 तक की है, इसके बाद आपका इंटरव्यू होगा फिर पारा लीगल वालंटियर के पद पर आपको कार्यरत किया जायेगा।

आवेदन के लिए योग्यतादसवी पास आवेदन कर सकता है।
जॉब का नामपैरालीगल वालंटियर
आवेदन करने का तरीकाऑफलाइन
कुल पदों की संख्या350
आवेदन की शुरुआत01 मई 2024
आवेदन की अंतिम तिथि10 मई 2024
इंटरव्यू की तिथि10 मई 2024

Educational Qualification – Patna High Court PLV Vacancy 2024

  • इस आवेदन को भरने के लिये आपका मेट्रिक में उत्तीर्ण हुए रहना अनिवार्य है।
  • जो भी इस फॉर्म को भर रहा हो भारत देश का मूलनिवासी होना चाहिए।
  • वो फिजिकली और मेंटली रूप से मजबूत होना चाहिए।
  • उसका character अच्छा होना चाहिए किसी भी प्रकार का उसके ऊपर कोई भी case नहीं होना चाहिए।
  • गरीब और असहाय लोगो के प्रति उसका दिल बड़ा होना चाहिए।
Patna High Court PLV Vacancy 2024 10 वीं पास के लिये इस पद पर निकाली है बम्पर भर्ती आज ही करे आवेदन

आइये आपको ग्राफ़िक्स के माध्यम से समझते है की आपको plv vacancy के लिये कैसे आवेदन करना है।
आवेदन करने के लिये आप इसका फॉर्म डाउनलोड कर ले जो की इस प्रकार का होगा। डाउनलोड करने के पश्चात इसकी गाइडलाइन्स को अच्छी तरह से पढ़ ले फिर आप किसी नजदीकी ऑनलाइन कैफ़े में जाकर इस आवेदन की फोटो कॉपी निकाल ले अब आपसे जो भी डाक्यूमेंट्स इसके साथ माँगा जा रहा है वो लगाकर बताये गए पत्ते पर जामा कर दे।
फोटो
हम आये दिन नए नए जॉब अलर्ट से सम्बंधित पोस्ट को आप तक पहुँचाने का निरंतर प्रयास करते रहते है। और भी अधिक जानकारी के लिये हमारे सोशल मीडिया हैंडल पर भी हमे फॉलो करना न भूले। धन्यवाद

svg

What do you think?

Show comments / Leave a comment

Leave a reply

svg
Quick Navigation
  • 01

    पटना हाई कोर्ट ने 10 वीं पास के लिये निकाली है बम्पर भर्ती – Para Legal वालंटियर (PLV ) 2024