Now Reading: PM जन औषधि परियोजना | जाने सब कुछ PMBJP के बारे में हिंदी में

Loading

PM जन औषधि परियोजना | जाने सब कुछ PMBJP के बारे में हिंदी में

आइये इस पोस्ट के माध्यम से जानते है की प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना क्या होता है? इसके बारे में बिस्तारपूर्बक जानकारी देने जा रहे है जिससे की आप इसे बेहतरीन तरीके से समझ पाए और इस योजना से होने वाले फायदे को जान सके, और लाभ उठा सके।

प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना क्या है(What is PMBJP)

प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना भारत सरकार द्वारा संचालित एक सराहनीय योजना है। इस योजना के अंतर्गत जान औषधि की दुकाने चलायी जाती है, आजकल दिन प्रतिदिन दवाये बहुत महंगी होती जा रही है जिससे आम आदमी (गरीब बर्ग के लोग) को दवा पाने में बहुत मुश्किल होती है।
इसी बात को ध्यान में रखकर भारत सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से एक मुहीम चलाया गया है जिसका मुख्य मकसद कम दामों पर प्राईबेट दवा दुकानों के मुकाबले गुणकारी (जेनेरिक) दवाये मार्किट में उपलब्ध कराई जा सके। जो जान औषधि स्टोर के माध्यम से आम लोगो तक आसानी से पहुँच सके।

प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना

इस योजना की शुरुआत कब की गयी?

इस योजना की शुरआत प्रधानमंत्री के कर कमलो द्वारा 23 अप्रैल साल 2018 को किया गया था इस योजन का पुराना नाम janaushdhi योजना था जिसे प्रतिस्थापित कर प्रधानमंत्र जन औषधि परियोजना किया गया है।
प्रतिबर्ष मार्च महीने के पहले हफ्ते में औषधि सप्ताह के रूप में अभियान चलाया जाता है। और हर साल के तीसरे महीने (7 मार्च) को जान औषधि दिवस मनाया जाता है।

प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना

प्रधानमंत्री जन औषधि योजना का उद्देश्य (Motive of Pradhan Mantri Jan Aushdhi Kendra)

इस योजना का उद्देस्य भारत देश के हर नागरिक जो निम्न वर्ग से आता है, जो महंगी दवाये खरीदने में असमर्थ है वैसे लोगो तक बिना किसी कठिनाई के बिलकुल आसानी से जेनेरिक दवाये उपलब्ध कराई जा सके। ताकि कोई भी गरीब लोग जरूरत के समय दवाओं के उपभोग से बंचित न रह सके। दवाओं का नियमित रूप से सेवन करे और स्वस्थ जीवन जीये। ये हमारी भारत सरकार की अभिनंदनीय सोच है।

  • जन औषधि केंद्र पर प्राईबेट मेडिकल स्टोर के मुकाबले बहुत हे गुणकारी दवाइयां सस्ती दामों पर लोगो को मुहैया कराई जाती है।
  • इस योजना को ध्यान में रखते हुए भारत में जितने भी सरकारी चिकित्सा केंद्र है, या तो वो केंद्र सरकार द्वारा संचालित या फिर राज्य सरकार द्वारा संचालित हर जगह एक जन औषधि केंद्र खोला गया है।
  • जिससे की लाचार (बेबस) वर्ग के लोगो तक बेहतरीन किस्म की दवाइयां कम कीमत पर पहुँच सके।

जन औषधि केंद्र के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? | Qualification Required For (PMBJP)

  • एक आम आदमी भी इसके तहत स्टोर खोल सकता है, लेकिन कुछ दिशानिर्देश के अनुसार उनकी योग्यता होनी चाहिए।
  • भारत के नागरिक (सिटीजन) होना अनिवार्य है।
  • संस्था(NGO) चलाने वाले भी इससे खोल सकते है।
  • आपके पास 120 फ़ीट area का किराये या फिर खुद की जगह होना चाहिए।
  • फार्मासिस्ट, चिकितसक या फिर मेडिकल प्रक्टिशनर इस योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन के पात्र है।
  • आवेदक के पास फार्मा का डिग्री होना भी अनिवार्य है।
  • इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाती / जनजाति (sc /st) और दिव्यांग लाभार्थियों को स्टोर खोलने के लिए 50000 की सहायता राशि भी सरकार के तरफ से दी जाती है।

(PMBJK) केंद्र खोलने के लिए क्या-क्या documents होना अनिवार्य है

->आधार कार्ड
->फार्मासिस्ट सर्टिफिकेट / शैक्षणिक प्रमाण पत्र
->पैन कार्ड
->जमीन(मकान) का दस्ताबेज जिस पर आप दूकान खोलना चाहते है।
->जाती प्रमाण पत्र सभी वर्गों के लिए अनिवार्य है।
->बैंक खाता (पासबुक) कॉपी , बैंक स्टेटमेंट विगत 6 महीने के
->आवासीय प्रमाण पत्र
->ITR ( इनकम टैक्स पिछले दो साल का)

PMBJP लिए आवेदन करने की प्रक्रिया (How To Apply)

आप दो तरीके से स्टोर खोलने के लिए आवेदन कर सकते है।
1. ऑफलाइन आवेदन
2. ऑनलाइन आवेदन

ऑफलाइन आवेदन कैसे करे:-

  • ऑफलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले http://janaushadhi.gov.in वेबसाइट पे विजिट करे।
  • अब इस लिंक पे क्लिक करे आपको सारी जानकारी ऑफलाइन आवेदन हेतु यहाँ दी गयी है।
  • लिंक की सहायता से फॉर्म डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंट निकाल ले।
  • जो भी जानकारी इस फॉर्म में पूछी जा रही है उसे सही से भरे।
  • अब इस फॉर्म को इसके बताये दिशानिर्देश के अनुसार बताये गए पते पर जम्मा करनी है।
  • ये सारी प्रक्रिया करने के बाद आपका आवेदन स्वीकृत किया जाएगा और आपको इसका लाभ उठाने का मौका मिलेगा।

ऑनलाइन आवेदन कैसे करे:-

  • ऑनलाइन आवेदन के लिए आप इस लिंक पे क्लिक करे।
  • लिंक पे क्लिक करते हे आपके सामने इस तरह का इंटरफ़ेस आएगा अब यहाँ रजिस्ट्रेशन करके आप एक id और पासवर्ड बना ले।
  • अब आपसे जो भी जानकारी माँगा जा रहा है उसे साबधानी पूर्वक ऑनलाइन फॉर्म में भर के सबमिट कर दे।
  • आपका फॉर्म औषधि स्टोर हेतु प्रोसेस में चला जायेगा।

आइये इस फोटो के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया को समझते है

PM Jan Aushdhi pariyojana
PM Jan Aushdhi pariyojana

PMBJP सुगम मोबाइल app कैसे डाउनलोड करे (How To Download Sugam App)

BPPI ने जन औषधि योजना के तहत लोगो की सुबिधा को ध्यान में रखते हुए sugam app लांच किया है। इस ऐप्प की मदद से दवा का दाम,आपके नजदीकी स्टोर के बारे में आसानी से जानकारी मिल सकती है। जेनेरिक और ब्रांडेड दवाओं के दाम में अंतर का भी पता लगा सकते है।
Sugam app डाउनलोड करना बहुत ही आसान है।

sugam app download

सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पे जाये और वहाँ सर्च बॉक्स में सुगम app लिखकर सर्च करे। अब आप इसे अपने मोबाइल फ़ोन में इनस्टॉल कर ले और इसका लाभ उठाये।

कुछ महत्वपूर्ण सवाल जवाब:-

क्या जन औषधि केंद्र की दवाये अछि होती है?
इस केंद्र की दवाये बहुत ही फायदेमंद और मार्किट के अन्य मेडिकल स्टोर के मुकाबले सस्ती होती है।

pmbjp स्टोर से कौन लोग दवा खरीदने के लिए मान्य होंगे?
हर वो नागरिक जो भारत देश का निवासी है वो इस स्टोर से दवा खरीद सकता है।

आप इस लिंक पे क्लिक करके आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड के बारे में जानकारी पा सकते है|

svg

What do you think?

Show comments / Leave a comment

Leave a reply

svg
Quick Navigation
  • 01

    PM जन औषधि परियोजना | जाने सब कुछ PMBJP के बारे में हिंदी में