पीएम स्वामित्व योजना 2024, ऑनलाइन पंजीकरण, लाभ, पात्रता (PM Swamitva Yojana in Hindi)
पीएम स्वामित्व योजना 2024, ऑनलाइन पंजीकरण, लाभ, पात्रता, रजिस्ट्रेशन, क्या है, जानकारी, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर (PM Swamitva Yojana in Hindi) (Online Registration, Kya hai, Eligibility, Benefit, Documents, Official Website, Helpline Number)
PM Modi Yojana के तहत भिन्न भिन्न प्रकार के मंत्रालय द्वारा विभिन्न प्रकार कल्याणकारी कार्यक्रम महिला कल्याण, युवा कल्याण, कृषि कल्याण में चलाए जा रहे हैं। भारतीय सरकार के द्वारा जो सुविधाएं शहरों में दी जाती है, उसी प्रकार की सुविधाएं ग्रामीण इलाकों में भी दिए जाने का प्रयास किया जा रहा है। इनमें से कई योजनाएं लोगों के लिए वरदान भी साबित हो रही हैं। सरकार की इन लाभकारी योजनाओं में से एक है पीएम स्वामित्व योजना। इस योजना के अनुसार देश में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति की भूमि का सभी Digitization of Records E Gram Swaraj Portal पर किया जायेगा, तथा भूमि की नपाई के लिए मैपिंग की जायगी। Swamitva Yojana के अंतर्गत सरकार द्वारा एक प्रॉपर्टी कार्ड भी प्रदान किया जायेगा। जिसमे भूमि का सभी रिकॉर्ड का लेखा जोखा किया जायेगा और साथ ही किसी भी बैंक से लोन प्राप्त कर सकेंगे।
पीएम स्वामित्व योजना क्या है? (What is PM Swamitva Yojana?)
जैसा की हम सब को पता है कि आज के समय में हर चीज को डिजिटली किया जा रहा है , उसी प्रकार भूमि रिकॉर्ड का डिजिटलीकरण भी किया जाना शुरू हो गया है। इस योजना के तहत देश के सभी शहरी क्षेत्र जैसी सुविधाएं ग्रामीण लोगो को भी दी जाएगी। ग्राम पंचायत ऑनलाइन कर दी जाएगी। लेकिन कुछ लोग संदेह में है कि यह योजना को क्यों शुरू की गयी है, किस लिए बनाई गई है। माननीय प्रधानमंत्री जी ने बताया कि इसका फायदा देश के सभी लोगों को मिल पाएगा जिससे भूमाफिया या फर्जीवाड़ा से लोगों को मुक्ति मिलेगी।
अब ग्रामीण व शहरी लोग अपनी संपत्ति का पूरा ब्यौरा ऑनलाइन देखकर उसके मालिकाना हक जता पाएंगे। केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई पीएम स्वामित्व योजना के तहत गांव के उन लोगों को अपनी जमीन का मालिकाना हक दिया जा रहा है, जिनकी जमीन किसी भी सरकारी आंकड़े में दर्ज नहीं है। दरअसल, ऐसे कई लोग हें जिनकी जमीन किसी भी सरकारी आंकड़ों में दर्ज नहीं है, जिससे उनकी जमीन पर कब्जा होने का खतरा रहता है। इसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना (Pradhanmantri Svamitva Yojana) की शुरुआत की है। केंद्र सरकार द्वारा इस स्कीम की शुरुआत पंचायती राज दिवस के अवसर पर दिनांक 24 अप्रैल, 2020 को की गई थी।
पीएम स्वामित्व योजना नई अपडेट (New Update)
अभी तक सिर्फ 10 जिलों का ही सिलेक्शन किया गया है और जैसे जैसे समय व्यतीत होते जाएगा, वैसे वैसे योजना के अंतर्गत अन्य जिलों को भी कवर किया जाएगा, जिसका लाभ ग्रामीण इलाके में रहने वाले लोगों को होगा। इस योजना के तहत ड्रोन के जरिए जमीनों का सीमांकन किया जाता है। एक गांव की सीमा में जितनी प्रॉपर्टी आती हैं, सभी का डिजिटल नक्शा तैयार किया जाता है यानी गांव की सभी इमारतों, मकान, दुकान, जमीन, तलाब आदि का एक लेखा जोखा तैयार किया जाएगा।
सर्वेक्षण के पश्चात गांव में उस संपत्ति पर जिस ग्रामीण का मौलिक अधिकार है उसे उसके नाम से पूरी तरह रजिस्टर्ड कर दिया जाएगा साथ ही यह रजिस्ट्रेशन होने के बाद उस ग्रामीण को प्रधानमंत्री स्वामित्व कार्ड भी दिया जाएगा जो यह प्रमाणित करेगा कि इस प्रॉपर्टी पर इस व्यक्ति का अधिकार है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में स्वामित्व योजना के तहत एक लाख प्रॉपर्टी मालिकों को प्रॉपर्टी कार्ड्स बांटे हैं।
प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना सुर्खियों में (PM Swamitva Yojana In Highlight)
योजना का नाम:- प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना
किसने शुरू की:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी
मंत्रालय:- पंचायती राज मंत्रालय
योजना आरम्भ की तारीख:- 24 अप्रैल 2020
लाभार्थी:- देश के ग्रामीण लोग जिनकी जमीन का कोई आधिकारिक रिकॉर्ड नहीं है
लाभ:- जमीन अधिकारों का रिकॉर्ड मिलेगा और प्रॉपर्टी कार्ड भी दिया जाएगा
उद्देश्य:- नागरिकों को जमीन का मालिकाना हक़ दिलाना
आवेदन का प्रकार:- ऑनलाइन पंजीकरण
आधिकारिक वेबसाइट:- https://svamitva.nic.in/svamitva/index.html
हेल्पलाइन नंबर:- अभी जारी नहीं
पीएम स्वामित्व योजना का उद्देश्य (Objective of PM Swamitva Yojana)
सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य देश के सारे नागरिको की भूमि को डिजिटल तरीके से देख-भाल करना, और उस भूमि के कारण होने वाले विवादों का निपटारा करना । ग्रामीण भारत को आर्थिक रूप से मजबूत और आत्मनिर्भर बनाना ही इस योजना का मुख्य उद्देश्य है। इस योजना के तहत तकनीक का इस्तेमाल करके सरकार ग्रामीण भारत को भी सशक्त और मजबूत बनाने की कोशिश में है। इस कदम से ग्रामीणों को बहुत सारे फायदे होंगे भूमि माफियाओं का काम खत्म हो जाएगा, फर्जीवाड़े और धोखाधड़ी या भूमि बेमानी या हड़प लेने जैसी समस्या भी खत्म हो जाएगी ।
स्वामित्व योजना के उद्देश्य के द्वारा हमारे देश के सारे नागरिको को जमींन की मैपिंग की जायगी और झगड़ो को हटाया जायगा। जमीनों को ले कर होने वाले विवादो को खत्म करना है(विशेष कर गावों में)। योजना के अंतर्गत ड्रोन तकनीक का उपयोग कर के लाभार्थी के जमीन की अच्छे से मैपिंग होगी, तथा जमींन मालिक को उनकी सारी भूमि का मालिकाना हक दिया जायगा | सरकार की तरफ से इस योजना के द्वारा एक संपत्ति कार्ड दिया जायगा इससे जमींन मालिक अपनी किसी भी भूमि का रिकॉर्ड घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल पर चेक कर सकते है।
पीएम स्वामित्व योजना के विशेषताएं (Features of PM Swamitva Yojana)
- PM Swamitva Yojana का सबसे अधिक लाभ जमीनों के विवादों का निपटारा करने के लिए हो सकेगा।
- इस योजना की वजह से ग्रामीण इलाके के रहने वाले लोगों को किसी भी बैंक से लोन लेने में बहुत ही आसानी होगी।
- ड्रोन मैपिंग के माध्यम से सभी जमीनों का लेखा-जोखा किया जायगा।
- अपनी जमीन की सभी इंफॉर्मेशन को अब जमीन के मालिक घर बैठे ही ऑनलाइन अपने मोबाइल के द्वारा चेक कर सकेंगे।
- आज से 5 साल पहले जब इस योजना को भारत सरकार द्वारा लॉंन्च किया गया था तब 100 ग्राम पंचायतों को ब्रॉडबैंड के माध्यम से जोड़ा गया था |
- योजना के अंतर्गत तकरीबन 1 लाख से भी अधिक ग्राम पंचायत को एक साथ इंटरनेट के अंतर्गत शामिल करने का लक्ष्य सरकार ने रखा है।
- अभी कुछ चुनिंदा राज्यों में ही इस योजना का संचालन किया जा रहा है। हालांकि आगे बढ़ने पर धीरे-धीरे देश के सभी राज्यों में योजना को चालू कर दिया जाएगा।
पीएम स्वामित्व योजना का लाभ (Benefits of PM Swamitva Yojana)
यह योजना भारत सरकार ने गावों की भूमि के सर्वेक्षण करने के लिए लागू की है यह सर्वे 5 साल तक की अवधि में अलग अलग फेज के अंतर्गत किया जाएगा योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को लाभ देने के लिए पहली बार आधुनिक ड्रोन तकनीक का उपयोग किया गया है योजना के द्वारा लोगो को एक प्रॉपर्टी कार्ड मिलेगा तथा जमीन पर कानूनी मालिकाना हक मिलेगा।
- इस योजना से सभी ग्राम संपत्तियों की मैपिंग करके ग्रामीण क्षेत्रों का तेजी से विकास किया जा सकेगा।
- Pardhan Mantri Swamitva Yojana के तहत, पात्र संपत्ति मालिकों को संपत्ति कार्ड मिलेंगे जिनका उपयोग वे ऋण लेने के लिए कर सकते हैं।
- पीएम स्वामित्व योजना गांव की संपत्तियों के मानचित्रण और सीमांकन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों का मजबूत विकास सुनिश्चित करती है।
- यह योजना सरकार को ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचा कार्यक्रमों की योजना बनाने में मदद करेगी।
- ड्रोन प्रत्येक भारतीय गांव की भौगोलिक सीमा में आने वाली हर संपत्ति का डिजिटल नक्शा तैयार करेंगे।
पीएम स्वामित्व योजना 2024 के दस्तावेज (PM Swamitva Yojana 2024 Documents)
वैसे दस्तावेजों के बारे में कुछ स्पष्ट रूप से बताया नही गया है पर आप नीचे दिए गए दस्तावेज अपने साथ रख ले।
- आधार कार्ड
- मूल निवास पत्र
- मोबाइल नंबर
- खसरा नंबर
- आय प्रमाण पत्र
- अपनी एक पासपोर्ट साइज फोटो
- ई मेल आईडी
- और जमीन के कुछ भी कागज हो(अगर हो तो)
पीएम स्वामित्व योजना के लिए पात्रता (PM Swamitva Yojana Eligibility)
- योजना के तहत केवल भारत के नागरिक ही आवेदन कर सकते है।
- भारत के वे सभी ग्रामीण लोग जिनके पास अपनी जमीन के कुछ भी कागज या लेखा जोखा नही है, वे इस योजना के पात्र बन सकते है।
- वे लोग जिनका जमीन से संबंधित कोई विवाद भी अगर चल रहा है, तो वे इस योजना के पात्र बन सकते हैं।
- योजना के तहत लाभार्थी के पास अपनी जमीन(विवादित जमीन) होनी चाहिए।
- उनके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर के साथ आधार कार्ड की जानकारी होनी चाहिए।
- 25 सितंबर, 2018 को या उसके बाद गांव में आबादी वाली भूमि का उपयोग कर रहे होंगे, जिसके लिए वे भू-स्वामित्व लेख पाने के पात्र हैं।
स्वामित्व योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (Online application process under Swamitva Yojana)
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको स्वामित्व योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
- अब आपके सामने होपेज खुलकर आ जायगा ।
- होमपेज पर आपको New Registration विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आ जायगा ।
- इस फॉर्म में आपके बारे में कुछ जानकारी पूछी जायगी।
- फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी को भरने के बाद नीचे दिए गए Submit विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आप Swamitva Yojana के तहत ऑनलाइन आवेदन कर चुके है।
पीएम स्वामित्व योजना 2024 के लिए कैसे बनेगा संपत्ति कार्ड ? (How will property card be made for PM Ownership Scheme 2024?)
सबसे पहले आपके गाँव में सर्वे होगा, सर्वे के बारे में गाँव के नागरिको को पहले से सूचना दे दी जाएगी। फिर ड्रोन कैमरे की मदद से पूरे गाँव की ज़मीन की मैपिंग की जाएगी। मैपिंग के बाद गांव में उस संपत्ति पर जिस ग्रामीण का मौलिक अधिकार है उसे उसके नाम से पूरी तरह रजिस्टर्ड कर दिया जाएगा, साथ ही यह रजिस्ट्रेशन होने के बाद उस ग्रामीण को प्रधानमंत्री स्वामित्व कार्ड दिया जाएगा, जो यह प्रमाणित करेगा कि इस प्रॉपर्टी पर इस व्यक्ति का अधिकार है। प्रधानमंत्री स्वामित्व कार्ड या संपत्ति कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपके मोबाइल नंबर सरकार द्वारा एक SMS भेजा जायेगा और साथ में एक लिंक भी होगा। इस लिंक पर क्लिक कर आप अपना प्रधानमंत्री स्वामित्व कार्ड या संपत्ति कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
अगर किसी को कोई परेशानी है तो, कम से कम 15 दिन तथा अधिक से अधिक 40 दिन के अंतर्गत अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते है।
पीएम स्वामित्व योजना पोर्टल पर लॉगइन करने की प्रक्रिया | swamitva yojana online registration Process
- इस योजना के पोर्टल पर Login करने के लिए योजना के Official Website के होम पेज पर जाना है।
- वेबसाइट पर पहुंच जाने के बाद आपको Login Option मिलेगा, उस पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने लॉगइन पेज खुलकर आ जाएगा।
- अब आपको निश्चित फोन नंबर और उसके बाद पासवर्ड और उसके बाद कैप्चा कोड को दर्ज करना है।
- इसके बाद आपको लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके फोन नंबर पर वन टाइम पासवर्ड आएगा उसे निश्चित बॉक्स में डालें और Submit Button पर क्लिक कर दें।
- इस प्रकार से आप पोर्टल में लॉगिन हो जाएंगे।
हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से आपको पीएम स्वामित्व योजना 2024 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी आप तक पहुंचा दी गयी है। यदि आप अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप ईमेल लिखकर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। ईमेल आईडी egramswaraj@gov.in है।
What do you think?
Show comments / Leave a comment