Loading

पीएम विश्वकर्मा योजना 2023

पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 पंजीकरण ऑनलाइन | PM Vishwakarma Loan Yojana 2023 Registration Online

भारत में विभिन्न प्रकार के लोग रहते हैं जिसमे से अधिकतर लोगों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। इस वजह से केंद्र सरकार उनके लिए कई तरह की योजनाओं का संचालन कर रही है, ताकि देश के हर गरीब परिवार पैसों की समस्या से मुक्त हो सके। इसी वजह से पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की गई है। भारत एक बड़ी आबादी वाला देश है जहां पर बहुत सारे पारंपारिक कलाकार और शिल्पकार मौजूद है, लेकिन उनकी आमदनी अधिक नहीं है। इसी को ध्यान में रखते हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर देश को एक बड़ी सौगात दी, जिसका सीधा लाभ जरूरतमंद और गरीब वर्ग के लोगों को मिलेगा। दरअसल, पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना को लॉन्च किया। जिसके माध्यम से देश का कोई भी पारम्परिक कारीगर या शिल्पकार बेरोजगार ना रहे इसके लिए केंद्र सरकार द्धारा आकर्षक ब्याज दर पर मनचाहा लोन प्रदान किया जायेगा जिसका लाभ कारीगर प्राप्त कर सके। दोस्तों आज हम आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से PM Vishwakarma Yojana Loan के बारे में बिस्तर से बताने जा रहे है इस योजना को शुरू किउ किया गया है, इसके क्या लाभ है, कौन लोग लाभ उठा सकते है, कौन कौन से दस्तावेज की जरूरत है, इससे जुड़ी साडी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

इस स्कीम के तहत केंद्र सरकार विश्वकर्मा समुदाय के अंतर्गत आने वाली करीब 140 जातियों को लाभ देने का मन बनाया है तो चलिए अब हम PM Vishwakarma Kaushal Yojana से संबंधित सभी जानकारी आपको आगे इस लेख में देते हैं।

पीएम विश्वकर्मा योजना क्या है?

विश्वकर्मा योजना को केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया है, इस वजह से इसे प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना भी कहा जाता है। इस स्कीम की घोषणा साल 2023-24 के बजट के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया था। सरकार ने इस स्कीम को देश के उन लोगों के लिए प्रारंभ किया है जो विश्वकर्मा समुदाय के अंतर्गत आते हैं। विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना या विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इस योजना के लिए 13,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत आने वाले कारीगरों, शिल्पकारों आदि को पीएम विश्वकर्मा सर्टिफिकेट और आईडी कार्ड प्रदान किया जाएगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन फ्री है। इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करने वाले लोगों को न सिर्फ ट्रेनिंग दी जाएगी, बल्कि वे कम ब्याद दर पर लोन भी ले सकेंगे। ट्रेनिंग खत्म होने पर औजार खरीदने के लिए 15 हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा, 5 फीसदी के ब्याज पर पहले 1 लाख रुपये मिलेगा, फिर जरूरत पड़ने पर दूसरी किस्त में दो लाख रुपये का लोन दिया जाएगा।

पीएम विश्वकर्मा योजना को केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया है, इस वजह से इसे प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना भी कहा जाता है। इस स्कीम की घोषणा साल 2023-24 के बजट के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया था। सरकार ने इस स्कीम को देश के उन लोगों के लिए प्रारंभ किया है जो विश्वकर्मा समुदाय के अंतर्गत आते हैं। केंद्र सरकार चाहती है कि इस समुदाय के लोग अपनी स्किल को बेहतर करें, जिसमे उन्हें PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana मदद करने वाली है। इसके अलावा सरकार उन लोगों को आर्थिक सहायता भी प्रदान करने का निर्णय लिया है, इस वजह से हर पात्र लोगों को इस स्कीम का लाभ उठाना चाहिए।

पीएम विश्वकर्मा योजना

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के बारे में जानकारी

  • योजना का नाम विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना
  • इनके द्वारा शुरू की गयी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
  • लाभार्थी राज्य के मजदूर
  • उद्देश्य आर्थिक सहायता प्रदान करना
  • आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
  • ऑफिसियल वेबसाइट https://pmvishwakarma.gov.in

पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना उद्देश्य क्या है?

आज के समय में ज्यादा पैसे कमाने के लिए हमारे पास स्किल होना बहुत जरुरी है, लेकिन बहुत से लोगों को उन्हें अपने क्षेत्र में स्किल की कुछ कमी होती है। क्योंकि उन्हें अपने हुनर को निखारने का मौका नहीं मिलता है, वहीं जिन लोगों के पास बेहतर अनुभव है उनके पास अधिक पैसे नहीं होते हैं। इस वजह से वो अपने क्षेत्र में आगे नहीं बढ़ पाते हैं। इसी समस्या को दूर करने के लिए Pradhan Mantri Vishwakarma Kaushal Samman Yojana शुरू की गई है।

पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना को शुरू करने का सबसे बड़ा उद्देश्य देश में मौजूद विश्वकर्मा समुदाय से संबंध रखने वाले लोगों को ट्रेनिंग देना है। इससे कारीगर अपने हुनर को निखार पाएगा तथा वो अपने क्षेत्र में अनुभव हासिल कर पाएगा। वहीं जिन लोगों के पास अनुभव है, लेकिन उनके पास पैसों की कमी है तो उन्हें आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी। ताकि हमारे समाज में मौजूद विश्वकर्मा समुदाय के तहत आने वाले लोग तेजी से तरक्की कर पाए।

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2023 का उद्देश्य

जैसे की आप सभी लोग जानते है कि राज्य के बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनने वाले, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची जैसे मजदुर आर्थिक रूप से कमज़ोर होने के कारण अपने कारोबार को आगे नहीं बढ़ा पाते। इसी समस्या को दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने इस योजना को शुरू किया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनने वाले, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची जैसे पारंपरिक कारोबारियों तथा हस्तशिल्प की कला को प्रोत्साहित करना और आगे बढ़ाना। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के ज़रिये इन मजदूरों को 6 दिन कि फ्री ट्रेनिंग प्रदान करना और स्थानीय दस्तकारों तथा पारंपरिक कारीगरों को छोटे उद्योग स्थापित करने के लिए 10 हजार से लेकर 10 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता भी प्रदान करना।

पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना की लाभ व विशेषताएं

PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana का लाभ देश के उन्ही लोगों को दिया जाएगा, जो विश्वकर्मा समुदाय के अंतर्गत आने वाले 140 जातियों में आते हैं। अगर आप भी उनमे से एक है तो आपको यह अवश्य जानना चाहिए कि इस स्कीम की क्या-क्या लाभ व विशेषताएं हैं तो चलिए अब हम पहले इसके बारे में जानते हैं :-

  • इस योजना की शुरुआत भारत सरकार के द्वारा की गई है।
  • इस वजह से इसका लाभ देश के पात्र नागरिकों को दिया जाएगा।
  • इस स्कीम के तहत विश्वकर्मा समुदाय के करीब 140 जातियों को लाभ दिया जाएगा।
  • उसमे बढ़ई, बधेल, लोहार, बड़ीगर, पंचाल, बग्गा, विधानी, भरद्वाज के अलावा भी कई जातियां शामिल है।
  • इस स्कीम के तहत विश्वकर्मा समुदाय के लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • उसके बाद लोग खुद का अपना रोजगार शुरू कर सकते हैं।
  • इस वजह से देश की बेरोजगारी दर में कमी आएगी।
  • इस योजना की वजह से लोगों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी।
  • पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के तहत रोजगार शुरू करने वाले लोगों को सरकार द्वारा आर्थिक मदद की जाएगी।

PM Vishwakarma Shram Samman Yojana 2023 के लाभ

  • इस योजना का लाभ राज्य के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनने वाले, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची जैसे पारंपरिक कारोबारियों तथा हस्तशिल्प की कला करने वालो को प्रदान किया जायेगा।
  • विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2023 के अंतर्गत बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनने वाले, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची आदि को 6 दिन की फ्री ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। और साथ ही 10 हजार रूपए से लेकर 10 लाख रूपए की आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी।
  • विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत प्रति वर्ष 15 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
  • राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो उन्हें इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • Vishwakarma Shram Samman Yojana के अंतर्गत दी जाने वाली सभी प्रकार की ट्रेनिंग का पूरा खर्च राज्य सरकार द्वारा उठाया जाएगा।
  • इस योजना के ज़रिये राज्य के सभी परम्परागत मजदूरों के विकास और स्वरोजगार को बढ़ावा देना।

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2023 के दस्तावेज़ (पात्रता )

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक को आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • जाति प्रमाणपत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2023 किसके लिए है?

पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए भारत का नागरिक होना जरूरी है। आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक और 50 साल से कम होनी चाहिए। हालांकि सरकारी सेवा में कार्यरत लोग इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का लाभ निम्न क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्ति उठा सकते हैंः

  • राजमिस्त्री
  • नाई
  • मालाकार
  • धोबी
  • दर्जी
  • ताला बनाने वाले
  • बढ़ई
  • लोहार
  • सुनार
  • अस्त्रकार
  • मूर्तिकार, पत्थर तराशने वाले
  • पत्थर तोड़ने वाले
  • मोची/जूता बनाने वाला कारीगर
  • नाव निर्माता
  • टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाला
  • गुड़िया और खिलौना निर्माता
  • हथौड़ा और टूलकिट निर्माता
  • फिशिंग नेट निर्माता

पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

तो अब बात आती है कि PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana के लिए आवेदन कैसे करें? क्योंकि हर पात्र व्यक्ति इस स्कीम का लाभ उठाना पसंद करेगा, लेकिन फिलहाल इसकी आवेदन के लिए आपको इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि भारत सरकार ने इस योजना के लिए आवेदन लेना शुरू नहीं किया है। जब आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी, तब हम इस लेख को अपडेट कर देंगे। इस वजह से तब तक आपको इंतजार करना होगा।

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2023 में आवेदन कैसे करे ?

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस विश्वकर्माश्रम सम्मान योजना 2023 के अंतर्गत आवेद करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे।

  • सबसे पहले आपको उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। Official Website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आपको New User Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा।
  • आपको इस Registration Form में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे योजना का नाम , नाम ,जन्मतिथि ,मोबाइल नंबर , पिता का नाम , राज्य ,ईमेल आईडी , जिला आदि का चयन करना होगा।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा। इस तरह आपका Registration पूरा हो जायेगा।


Vishwakarma Shram Samman Yojana पंजीकृत उपयोगकर्ता लॉगिन कैसे करे ?

  • सर्वप्रथम आवेदक को Official Website पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आपको Registerd User Login दिखाई देगा
  • आपको इस लॉगिन फॉर्म में यूजरनाम और पासवर्ड और Captcha कोड आदि भरना होगा।
  • इसके बाद आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा। इस तरह आपका लॉगिन हो जायेगा।

Vishwakarma Shram Samman Yojana आवेदन की स्थिति कैसे देखे ?

  • सबसे पहले आपको Official Website पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आपको नीचे आवेदन की स्थिति देखना के लिए फॉर्म दिखाई देगा
  • आपको उसमे आपको अपनी Application Number भरनी होगी।
  • इसके बाद आपको अपने आवेदन की स्थिति जाने के बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने आवेदन की स्थिति खुल जायेगा।

कम शब्दों में समझें योजना को:-

  • कुल 13 हजार करोड़ रुपये का फंड बनेगा
  • पारंपरिक काम करने वालों को फायदा
  • बेसिक और एडवांस ट्रेनिंग दी जाएगी
  • 5 फीसदी की दर से लोन मिलेगा
  • 3 लाख रुपये तक का लोन
  • 18 करोबार योजना में शामिल किए गए हैं
  • कारीगरों ओर शिल्पकारों को लाभ मिलेगा।

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना टोल फ्री नंबर?

इस योजना से सम्बंधित जनकारी प्राप्त करने या शिकायत करने हेतु 1800-1800-888 पर कॉल कर सकते है.

svg

What do you think?

Show comments / Leave a comment

Leave a reply

svg
Quick Navigation
  • 01

    पीएम विश्वकर्मा योजना 2023