निक्षय पोषण योजना क्या है? टीबी मरीज इसके लिए करें ऑनलाइन आवेदन- Online Registration/ Enrollment For Nikshay Poshan Yojana/ Scheme in Hindi
प्रधानमंत्री निक्षय पोषण योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन केसे करे, PM Nikshay Poshan Yojana Apply Online ,निक्षय पोषण योजना 2023 ,Prdhanmantri Nikshay Poshan Yojana Online Registration ,पीएम निक्षय पोषण योजना का लाभ ,PM Nikshay Poshan Yojana Application Form ,प्रधानमंत्री निक्षय पोषण योजना 2023 की पात्रता ,निक्षय पोषण योजना के जरूरी दस्तावेजो की सूचि
आज की पोस्ट बेहद खास होने वाली है, क्योंकि आज मैं एक ऐसी योजना के बारे में बात करने जा रहा हूं जो प्रधानमंत्री ने टीबी मरीजों के इलाज के लिए बनाई है। इस योजना का नाम निक्षय पोषण योजना है। यहां आप जानेंगे कि निक्षय पोषण योजना क्या है, इसके क्या फायदे हैं, सरकार इस योजना के तहत टीबी मरीजों को कितना पैसा देती है? इतना ही नहीं, इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि इस योजना के लिए आवेदन करने की पात्रता क्या है?
यदि आप निक्षय पोषण योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी? इस योजना का लाभ उठाने के लिए टीबी रोगी निक्षय पोषण योजना पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कैसे कर सकते हैं? किसी स्वास्थ्य केंद्र को इस योजना से कैसे जोड़ा जा सकता है? निक्षय पोषण योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने या शिकायत दर्ज कराने के लिए टोल फ्री नंबर क्या है? यहां आपको इन सभी सवालों के जवाब मिलेंगे। निक्षय पोषण योजना से जुड़ी साड़ी जानकारी को प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।
निक्षय पोषण योजना क्या है? (What is Nikshay Poshan Yojana?)
Prdhanmantri Nikshay Poshan Yojana: भारत सरकार देश के नागरिकों के लिए उनके स्वास्थ्य से जुड़ी कई तरह की योजनाएं लागू कर रही है। निक्षय पोषण योजना उनमें से एक है। यह योजना वर्ष 2018 में प्रधान मंत्री द्वारा शुरू की गई थी। यह योजना गरीब टीबी रोगियों को अच्छी वित्त पोषित सहायता प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई है। हमारे देश में टीबी रोग से पीड़ित लोगों के लिए निक्षय पोषण योजना शुरू की गई है। देश में टीबी से पीड़ित लोगों को 500 रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी। उनके इलाज के लिए केंद्र सरकार की ओर से 500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे।
डॉक्टरों के मुताबिक, टीबी के मरीजों के इलाज के लिए दबाव के साथ-साथ स्वस्थ पोषण की भी जरूरत होती है। यदि मरीज़ों को पर्याप्त पोषण (पौष्टिक आहार, फल, सब्जियाँ आदि) न मिले तो उनकी मृत्यु हो जाती है। यही कारण है कि पौष्टिक भोजन की कमी से हर साल कई टीबी रोगियों की मृत्यु हो जाती है। लेकिन इस योजना के जरिए टीबी से होने वाली मौत को कम किया जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार ने ऐसे गरीब मरीजों को पोषण संबंधी सहायता प्रदान करने के लिए यह PM Nikshay Poshan Yojana शुरू की है। जिसके तहत सरकार हर महीने लाभार्थियों (टीबी मरीजों) के खाते में सीधे 500 रुपये की राशि जमा करती है। ताकि बीमारी के इलाज के लिए उचित पौष्टिक और स्वच्छ आहार खरीद सके।
Highlights of Nikshay Poshan Yojana
योजना का नाम | निक्षय पोषण योजना (Nikshay Poshan Yojana) |
किसके द्वारा लांच की गई | केंद्र सरकार |
योजना की घोषणा | प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र जी मोदी के द्वारा |
योजना का शुभारंभ | अप्रैल 2018 को |
योजना का संबंधित | स्वास्थ्य कल्याण विभाग |
मुख्य उद्देश्य | रोगियो को पोषण की सुविधा प्रदान करवाना |
सहायता राशी | 500 रूपये प्रति महीने |
टोल फ्री नंबर | 1800-11-6666 |
लाभार्थी | TB से ग्रसित रोगी |
कुल लाभार्थी | 13 लाख |
आधिकारिक वेबसाइट | https://nikshay.in/ |
निक्षय पोषण योजना का उद्देश्य (Purpose of Nikshay Poshan Yojana)
जैसे की आप लोग जानते है की टीबी एक बहुत ही खतरनाक बीमारी है जिसे कुछ लोगो की मोत भी हो जाती है । टीबी के मरीज़ो को दवाइयों के साथ अच्छा खाना नहीं खाते है| डॉक्टरों के अनुसार टीबी की दवाइयों के साथ मरीज को अच्छे भोजन की भी बहुत जरूरत होती है। इन सभी बातो पर धयान देते हुए केंद्र सरकार ने इस निक्षय पोषण योजना 2023 को शुरू किया है |
निक्षय योजना का उद्देश्य केवल यही कि वह देश में रह रहे ऐसे लोग जिन्हे टीबी की बीमारी है उन सभी लोगो को हर महीने 500 रूपये की धनराशि दी जाएगी, जिससे उन लोगो का खान-पान का ध्यान रखा जाएं, क्यूंकि अगर उन्हें समय से पौष्टिक आहार नहीं दिया गया तो उनकी जान को खतरा भी हो सकता है। केंद्र सरकार द्वारा प्रतिमाह जब तक वह ठीक नहीं हो जाते और उनका अस्पताल या स्वास्थ्य केन्द्रो में इलाज चल रहा होगा तब तक यह राशि उन्हें मिलती रहेगी।
निक्षय पोषण योजना के मुख्य तथ्य (Main facts of Nikshay Poshan Yojana)
प्रधानमंत्री के द्वारा लागू की गई इस निक्षय पोषण योजना की कई सारी विशेषताएं हैं लेकिन कुछ खास विशेषताएं इस प्रकार हैं-
- इस योजना के तहत 13 लाख से अधिक टीबी के ग्रसित लोगो को शामिल किया जायेगा ।
- केंद्र सरकार निक्षय पोर्टल के माध्यम से टीबी के मरीजों का रिकार्ड डिजिटल रूप में रखकर संबंधित विभाग के द्वारा इस योजना के तहत नामांकन करने वाले सभी रोगियों के डेटा को रिकॉर्ड करने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे।
- Nikshay Poshan Yojana 2023 के तहत नामांकित रोगियों की कुल संख्या 13 लाख तक पहुँच गई है।
- इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा एक डेटाबेस बनाया जाता है, जिसमें वे उन सभी रोगियों के लिए आवश्यक रिकॉर्ड समय-समय पर तैयार करते रहें है ।
- इस योजना के तहत टीबी रोगियों को मदद की पेशकश, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत किया जाएगा।
- यदि किसी मरीज का बैंक में खुद के नाम से खाता नहीं है, तो ऐसी स्थिति में वह किसी दूसरे व्यक्ति के खाता नंबर का उपयोग कर पैसे प्राप्त कर सकता हैं, लेकिन उसके लिए लाभार्थी का स्वयं द्वारा प्रमाणित एक सहमति पत्र भी दिया जाना आवश्यक है।
- यदि नया मरीज हैं या औपचारिक रूप से मरीज का ईलाज हो रहा हैं सभी को 2 महीने के लिए अतिरिक्त
- उपचार एवं थेरेपी पर 1000 रूपये मिलेंगे, यानि प्रति महीने के उपचार के लिए उन्हें 500 रूपये प्राप्त होंगे।
निक्षय पोषण योजना के लाभ (Nikshay Poshan Yojana Benefits)
- Nikshay Poshan Yojana के तहत 13 लाख लोगों का इलाज हो चुका है।
- जब तक वे अपना इलाज जारी रखेंगे तब तक टीबी रोग के रोगियों को 500 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता प्राप्त होगी।
- इस योजना का लाभ देश में टीबी रोग से पीड़ित सभी लोग उठा सकते हैं।
- PM Nikshay Poshan Yojana के तहत मरीजों के लिए सभी जरूरी चीजों और उनके खाने-पीने का रिकॉर्ड बनाया जाएगा।
- सहायता की राशि डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से लाभार्थी के खाते में ट्रांसफर की जाएगी।
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) के तहत पीड़ित मरीजों की देखभाल की जाएगी।
- जिन लोगों के पास अपना बैंक खाता नहीं है वे किसी और के खाता संख्या का उपयोग करके योजना राशि प्राप्त कर सकते हैं ऐसे में उनकी ओर से प्रमाणित सहमति पत्र जमा करना आवश्यक है
- हाल ही में पीड़ित रोगियों के उपचार के लिए अधिकतम 2 माह तक उपचार दिया जाएगा जिससे उनके स्वास्थ्य में सुधार होगा।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- केंद्रीय सरकार प्रत्येक अधिसूचित टीबी रोगी को हर महीने 500 / – रुपये का वित्तीय प्रोत्साहन देगी।
निक्षय पोषण योजना के तहत लाभार्थी को लाभ का सर्जन (Surrender of benefits to the beneficiary under the Nikshay Poshan Yojana)
- टीबी रोगियों के लिए यह प्रोत्साहन पूरी अवधि के लिए होगा, जिसके लिए रोगी टीबी विरोधी उपचार पर है।
- निक्षय पोषण योजना भारत के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में लागू की गई है।
- इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को केवल तभी लाभ प्रदान किया जाएगा जब डीटीओ द्वारा यूजर आईडेंटिफाइड एस यूनीक (User Identified AS Unique)का स्टेटस अपलोड किया जाएगा।
- लाभार्थी को नोटिफिकेशन के समय ₹1000 की राशि प्रदान की जाएगी।
- ₹1000 की राशि प्राप्त होने के पश्चात टीवी के ट्रीटमेंट के 56 दिन बाद ₹500 की राशि प्रतिमाह प्रदान की जाएगी।
- लाभ की राशि का वितरण 167 दिनों के पश्चात बंद कर दिया जाएगा।
- यदि लाभार्थी का ट्रीटमेंट 167 दिन के बाद भी चल रहा है तो इस संबंध में विभाग को जानकारी प्रदान करनी होगी।
- Tribal Area में रहने वाले नागरिकों को ट्रांसपोर्ट सपोर्ट के रूप में ₹750 की राशि भी प्रदान की जाएगी।
- इस योजना के अंतर्गत उपचार समर्थक को ₹1000 से लेकर ₹5000 तक की राशि भी प्रदान की जाएगी।
निक्षय पोषण योजना पात्रता (Nikshay Poshan Yojana Eligibility)
- TB (Tuberculosis) रोगियों के लिए शुरू की गई निक्षय पोषण योजना (Nikshay Poshan Yojana) का लाभ लेने के लिए रोगियों को नीचे दी गई पात्रता को पूरा करना होगा तभी वह योजना का लाभ लेने के पात्र होंगे:
- इस योजना का लाभ देश में केवल टीबी से पीड़ित लोग ही उठा सकते हैं।
- 1 अप्रैल 2018 को या उसके बाद टीबी रोगी को निशा पोर्टल द्वारा सूचित किया जाना चाहिए
- वर्तमान में उपचार करा रहे सभी मौजूदा टीबी रोगी प्रोत्साहन प्राप्त करने के लिए पात्र हैं।
- मरीज का इलाज कर रहे संस्थान द्वारा मरीज का डाटा nikshay पोर्टल पर Add नहीं किया जाता है, तो वह मरीज योजना का पात्र नहीं होगा
- देश के मरीज जो आधिकारिक Nikshay Poshan Yojana पोर्टल पर पंजीकरण करते हैं उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा।
निक्षय पोषण योजना आवश्यक दस्तावेज (Nikshay Poshan Yojana Required Documents)
अगर कोई मरीज योजना के तहत दी जाने वाली सहायता राशि प्राप्त करना चाहता है तो आपके पास कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज होने चाहिए यहाँ प्रस्तुत है निक्षय पोषण योजना आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेजों की पूरी सूची:
- चिकित्सा प्रमाण पत्र : चूंकि इस कार्यक्रम के लिए केवल (TB) रोगी ही आवेदन कर सकते हैं यह अनिवार्य है कि वे आवश्यक चिकित्सा दस्तावेज जमा करें। ये कागजात मरीजों के दावे का समर्थन करेंगे।
- आवेदन पत्र : चिकित्सा प्रमाण पत्र के अलावा रोगियों को अपने आवेदन पत्र भी जमा करने होंगे। प्रपत्र उपयुक्त प्राधिकारी के सदस्यों को रोगियों के बारे में विवरण प्रदान करेगा।
- पासबुक : बैंक अकाउंट पासबुक
निक्षय पोषण योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023 कैसे करें (How to do Nikshay Poshan Yojana online registration 2023)
जो भी पीड़ित लोग इस लाभ पाने चाहते है उन्हें इसका आवेदन करना बहुत जरुरी है। आवेदन प्रक्रिया जानने के लिए हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़े।
- सबसे पहले आप Ministry of health & Family Welfare Government of India की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- जिसके बाद आपके सामने Homepage खुल कर आ जायेगा।
- यहां आपके सामने होम पेज खुल जाएगा। यहां आपको लॉगिन फॉर्म दिखाई देगा यदि आप पहले से पंजीकृत हैं तो आपको सीधे लॉगिन करना होगा।
- यदि आप पंजीकृत नहीं हैं तो आपको लॉगिन फॉर्म के नीचे New Health Facility Registration विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- यहां क्लिक करने पर आपके सामने New Health Facility Registration का फॉर्म खुल जायेगा।
- अब आपको पूछी गयी जानकारी जैसे: सेलेक्ट फैसिलिटी लेवल, स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, फैसिलिटी नेम, गवर्नमेंट रजिस्ट्रेशन नंबर, कांटेक्ट पर्सन नेम, मोबाइल नंबर, ईमेल ID, अपना पूरा पता, सर्विस प्रोवाइडेड में हाँ और ना के ऑप्शन को टिक लगाना है।
- अब आप सही जानकारी को भरने के बाद Continue पर क्लिक कर दें।
- जिसके बाद आपको यूनिक ID का कोड मिलेगा जिसे आपको याद रखना है।
- जिसके बाद आपको लॉगिन के ऑप्शन पर जाकर यूजर नेम और पासवर्ड भरकर लॉगिन कर देना है।
- इस प्रकार से आपके हेल्थकेयर सेंटर की इस निक्षय पोषण योजना में नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो कर सकते हैं।
ऑफलाइऩ रजिस्ट्रेशन (Nikshay Poshan Yojana Offline Registration)
ऑफलाइन पंजीकरण करने के आवेदक/ लाभार्थी को प्रधानमंत्री निक्षय पोषण योजना 2023 के अंदर आने किसी भी सरकारी एवं निजी हेल्थ केयर सेंटर में जाकर नामांकन पत्र भरना होता है। उसके बाद से ही उसे सरकार द्वारा हर महीने 500 रूपए आर्थिक सहायता के रूप में दिए जाते हैं।
लॉगिन प्रक्रिया कैसे देखें (How To See Login Process)
लॉगिन प्रक्रिया जानने के लिए हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़े।
- आपको मिनिस्टरी ऑफ़ हेल्थ एंड फॅमिली वेलफेयर गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट (nikshay.in) पर जाना है।
- जिसके बाद आपके सामने Homepage खुल जायेगा।
- होम पेज पर आप Login to NAKSHAY के अंदर login option पर क्लिक कर दें।
- नए पेज पर आप अपना username और password को भरें।
- अब लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इस प्रकार से आप निक्षय पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं।
इस लिंक पर क्लिक करके आयुष्मान भारत योजना क्या है इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है
इस लिंक पर क्लिक करके आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड क्या है इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है
What do you think?
Show comments / Leave a comment