Now Reading: दसवीं पास के लिए सुनहरा अवसर | (Railway Group D Vacancy) रेलवे ग्रुप डी के पदों पर निकली भर्तियां | ऐसे करे आवेदन

Loading

दसवीं पास के लिए सुनहरा अवसर | (Railway Group D Vacancy) रेलवे ग्रुप डी के पदों पर निकली भर्तियां | ऐसे करे आवेदन

दसवीं पास के लिए सुनहरा अवसर | (Railway Group D Vacancy)ग्रुप डी के पदों पर निकली भर्तियां | ऐसे करे आवेदन

रेलवे के द्वारा ग्रुप डी (Railway Group D Vacancy) के भर्ती के लिए 15 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।जिसके तहत पुरुष और महिलाये उम्मीदवार इसमें जाने के लिए इच्छुक है वो आवेदन कर सकते है। हम आपको सुनिश्चित करा दे की इसकी आवेदन की प्रक्रिया 16 अप्रैल से शुरू कर दी गयी है तथाआवेदन करने की अंतिम तिथि 16 मई 2024 तक की है। दसवीं कक्षा तक पास अभ्यर्थी इस नौकरी को पा सकते है। जो भी योग्य उम्मीदवार है वो इस भर्ती की आवदेन की प्रक्रिया को इस पोस्ट की माध्यम से समझे।

दसवीं पास के लिए सुनहरा अवसर | (Railway Group D Vacancy) रेलवे ग्रुप डी के पदों पर निकली भर्तियां |

RRB (GROUP D Vacancy) के लिए निर्धारित आयु-सीमा

रेलवे ग्रुप डी विभाग के द्वारा उम्मदवारो के लिए आवेदन करने की आयु सिमा निर्धारित की गयी है।
आपको बता दे की RRB Group D में आवेदन करने के लिए सबसे काम आयु 18 साल तक का है और अधिकतम आयु 25 साल तक की है। वैसा व्यक्ति जिनकी आयु 1 जुलाई 2024 तक उम्र 18 साल से लेकर 25 साल तक के बीच में है सिर्फ वही लोग इस फॉर्म को भर सकते है।
जो भी लोग आरक्षित श्रेणी में आते है उनकी आयु में इस भर्ती के अनुसार छूट का प्राबधान है।
रेलवे (ग्रुप डी ) में भर्ती के लिए योग्यता
इस Railway vacancy को स्पोर्ट कोटा के तहत निकाला गया है। जिस भी खेल को इस विभाग के द्वारा जिक्र किया गया है उसमे आपका स्पोर्ट सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।

  • वेट लिफ्टिंग-पुरुष
  • एथेलिटिक्स-महिला या पुरुष
  • बॉक्सिंग- महिला या पुरुष
  • स्विमिंग-मेन
  • टेबल टेनिस -मेन
  • हॉकी-महिला या पुरुष
  • कब्बडी- महिला या पुरुष
  • रेसलिंग- महिला या पुरुष
  • चैस-मेन

जिन भी लोगो के पास इनमे से किसी भी गेम को खेलने का सर्टिफिकेट हो वो आवदेन कर सकते है।
इस फॉर्म को भरने के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं कक्षा की है।

रेलवे ग्रुप डी 2024 निर्धारित आवेदन शुल्क

RRB के गाइडलाइन्स के अनुसार इस आवेदन को भरने के लिए एक राशि निर्धारित की गयी है। जब आप फॉर्म को ऑनलाइन भरेंगे तब आपको इस राशि का भुगतान करना होगा।
सामान्य वर्ग के लोगो के लिए 500 की राशि निर्धारित की गयी है तथा आरक्षित वर्ग के लोगो को 250 की राशि देनी पड़ेगी।

आइये, ग्रुप डी भर्ती आवेदन की प्रक्रिया समझे

आपको बता दे की जो भी महिला और पुरुष इस भर्ती के लिए इच्छुक है वो सिर्फ ऑनलाइन ही इस फॉर्म को भर सकते है।
सबसे पहले आपको Railway की Official Website पे जाना है और वहां इसके गाइडलाइन्स को अच्छी तरह से पढ़कर समझना है। उसके बाद ध्यानपूर्वक सारी जानकारी को भरनी है । सारी जानकारी को भरने के बाद सबमिट कर दे, आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जायेगा।

svg

What do you think?

Show comments / Leave a comment

Leave a reply

svg
Quick Navigation
  • 01

    दसवीं पास के लिए सुनहरा अवसर | (Railway Group D Vacancy) रेलवे ग्रुप डी के पदों पर निकली भर्तियां | ऐसे करे आवेदन