SSC MTS Vacancy 2024: 10वीं पास के लिए आ गई नई भर्ती, यहां से करें आवेदन !
SSC MTS Vacancy 2024 News : SSC MTS के 10वीं पास युवाओं के लिए 15000 पदों पर के लिए नोटिफिकेशन जारी, ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
दोस्तों, अगर आप 10वीं पास हैं और एसएससी एमटीएस परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं या इस परीक्षा की तैयारी में लगे हुए हैं, तो सबोर्डिनेट सर्विस बोर्ड ने MTS के रिक्त पदो के लिए भर्ती निकाली है, वे सभी युवा जो कि, 10वीं पास है औऱ कर्मचारी चयन आयोग के द्धारा MTS के अलग – अलग पदों पर सरकारी भर्ती हेुत आयोजित किये जाने वाले भर्ती परीक्षा मे बैठने वाले है और नोटिफिकेशन के जारी होने का इंतजार कर रहे है तो SSC MTS Recruitment 2024 के लिए Notification जारी कर दिया गया है। विभाग इस नई भर्ती की आवेदन प्रक्रिया को 7 मई 2024 से शुरू करने वाला है, जिसमे सभी इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है।
अगर आप भी इस Requirement से संबंधित पूरी जनकरी प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना बिलकुल न भूले इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे की ये है क्या, कब से कब तक इसके लिए आवेदन किया जा सकता है, आवेदन शुल्क कितना निर्धारित किया गया है, आदि सबकुछ।
MTS 10th Pass Vacancy 2024 Overview
Conducted by:- Staff Selection Commission कर्मचारी चयन आयोग
Exam Name:- Multi-Tasking Staff (Non–Technical)
Post:- SSC MTS Recruitment 2024 Notification
Advertisement Date:- May 07, 2024
Application Deadline:- June 06, 2024
Application Mode:- Online
Exam Dates:- July-August 2024
Duration:- 90 minutes
Exam mode:- Computer-based test (CBT)
Total Questions:- 100
Marking Scheme:- No negative marking (Session 1), -1 (Session 2)
Application Fee:- Rs. 100 for Gen/OBC (Exempt for others)
Eligibility:- Class 10 pass, Age: 18-25/27 (with relaxations)
Official Website:- ssc.nic.in/
MTS 10th Pass Vacancy 2024 Salary
मूल वेतन:- रु. 18,000/-
ग्रेड पे:- रु. 1800/-
महंगाई भत्ता (DA):- वर्तमान में मूल वेतन का 38%
मकान किराया भत्ता (HRA):- Posting के शहर के आधार पर मूल वेतन का 8%, 16% या 24%
परिवहन भत्ता (TA):- रु. 3600/- प्रति वर्ष
Gross Salary:- पोस्टिंग के शहर और अन्य कारकों के आधार पर भिन्न होता है, लेकिन आम तौर पर 20,000 रुपये से 22,000/- रुपये प्रति माह तक होता है।
SSC MTS 2024 Selection Process
Stage 1- Paper-1 (Objective)
Stage 2- Physical Efficiency Test (PET)/ Physical Standard Test (PST) (only for the post of Havaldar)
SSC MTS Vacancy 2024 exam will recruit the candidates for the following posts:
Havaldar
Safaiwala
Daftary
Junior Gestetner Operator
Peon
Jamadar
Chowkidar
Mali
SSC MTS Requirement 2024 Important Dates
Notification Release Date:- 07 May 2024
Online Application Start Date:- May 2024
Online Application End Date:- 06 June 2024
Admit Card Release Date:- July 2024
Exam Date:- July- Aug 2024
Result Release Date:- Update Soon
SSC MTS Requirement Educational Qualification
इस भर्ती के लिए विभाग द्वारा 10वी पास की योग्यता निर्धारित की गई है, इस भर्ती मे आवेदन करने के लिए आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं परीक्षा पास होना जरूरी है।
MTS 10th Pass Vacancy 2024 Selection Process
- written exam
- document verification
- Based on Merit List
How to Fill SSC MTS 2024 Application Form
Steps to fill out the SSC MTS 2024 application form –
- सबसे पहले, आपको आधिकारिक एसएससी वेबसाइट दिल्ली पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2023 पर जाना होगा
- और स्वयं को पंजीकृत करें (नए उपयोगकर्ता पर क्लिक करें? अभी पंजीकरण करें)।
- एसएससी जीडी मेडिकल तिथि 2024
- एक बार खाता बनाने के बाद, लॉग इन करें और एसएससी एमटीएस 2024 परीक्षा के लिए ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ लिंक पर क्लिक करें।
- यहां आपको आवेदन पत्र सावधानीपूर्वक और सही-सही भरना होगा।
- फॉर्म भरने के बाद आपको सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे, जैसे आपकी तस्वीर, हस्ताक्षर, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र और श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) की स्कैन की गई प्रतियां।
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें,
- अपने आवेदन की समीक्षा करें, इसे सबमिट करें और भविष्य में उपयोग के लिए फॉर्म को सेव करें।
What do you think?
Show comments / Leave a comment